THN Network
MLA राजकुमार सिंह ने कहा एक-एक पल मटिहानी के विकास को समर्पित
शाम्हो में बनेगा डिग्री कॉलेज, शाम्हो पुल बनने में कोई बाधा नहीं
BEGUSARAI : नववर्ष मिलन समारोह सह सम्मान समारोह में मटिहानी MLA सह सत्तारूढ दल के सचेतक राजकुमार सिंह ने चार वर्ष का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के सामने रखा है। विधायक ने उपस्थित सभी पत्रकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि उनका एक-एक पल मटिहानी के विकास को समर्पित है।
उन्होंने कहा कि जनता ने जो विश्वास किया है, उससे बड़ा कोई पद नहीं होता है। उनकी प्राथमिकता में सड़क, स्वास्थ्य एवं शिक्षा रहा है। चुनाव के दौरान जो भी वादा किया गया है। उसको लेकर उन्होंने ईमानदार प्रयास किया है। इसी का नतीजा है कि गुप्ता लखमिनियां बांध का चौड़ीकरण हो रहा है। रिंग बांध के निर्माण को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री के बेगूसराय आगमन पर घोषणा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही विशेष परिस्थिति में शाम्हो में डिग्री कॉलेज बनाने को लेकर प्रयासरत है। साथ ही मटिहानी विधान सभा की सभी सड़कें या तो बन गई है या प्रस्तावित है। इसके साथ ही शाम्हों में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है।
विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि गुप्ता लखमिनियां बांध पर बसे एक सौ लोगों में से 92 लोगों को बसाने की प्रक्रिया शुरू है। इसके साथ ही पुनर्वास स्थल पर स्कूल, सामुदायिक भवन एवं स्वास्थ्य केंद्र आदि की सुविधा के लिए भी जगह चिंह्त किया गया है। आगे उन्होंने मीडिया के प्रश्नों का जबाब देते हुए कहा कि कटाव के पीड़ित लोगों को भी पुनर्वासित किया जाएगा। एक प्रश्न के जबाब में कहा कि साम्हो पुल के बनने में कोई रूकावट नहीं है। वल्कि नए मापदंड की वजह से अतिरिक्त लाभ अब शाम्हो को मिलेगा। अब यह पुल रक्सौल-हरदिया एक्स-प्रेस वे से जुड़ रहा है, जिसकी प्रक्रिया शुरू है। मौके पर राजकुमार सिंह ने कहा कि रजक टोला एवं बुलक टोला में निकासी की समस्या 150 वर्ष पुरानी है, जिसमें रजक टोला में सड़क बननी शुरू हो गया है। साथ ही बुलक टोला में भी एक से दो दिन में सड़क बनना शुरू हो जाएगा।
सम्मान सह मिलन समारेह की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, संचालन मनोज सिंह एवं संयोजन पियूष लाजो ने किया है। इस अवसर पर बेगूसराय को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमेन नरेंद्र कुमार सिंह धन्कू, उपाध्यक्ष कौशल किशोर, पूर्व मेयर संजय कुमार, जदयू नेता रामविनय सिंह आदि उपस्थित थे।