बरौनी रिफाइनरी की डायमंड जुबली, IOC अध्यक्ष ने की शिरकत
Ad Place!

बरौनी रिफाइनरी की डायमंड जुबली, IOC अध्यक्ष ने की शिरकत

THN Network

बरौनी रिफाइनरी ने मनाई हीरक जयंती उत्सव: इंडियन ऑयल के अध्यक्ष ने भी लिया भाग 


BINOD KARN 

BEGUSARAI : देश को 60 वर्षों से ऊर्जा प्रदान करने का गौरवशाली इतिहास रचते हुए बरौनी रिफाइनरी ने 15 जनवरी 2025 को अपनी हीरक जयंती मनाई। इस ऐतिहासिक अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर इंडियन ऑयल के अध्यक्ष ए. एस. साहनी उपस्थित हुए। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों के रूप में निदेशक (रिफाइनरीज़), अरविंद कुमार, और पोस्टमास्टर जनरल, ईस्ट रीजन बिहार मनोज कुमार इस आयोजन में शामिल हुए।

समारोह में कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी सत्य प्रकाश, शुभजीत सरकार, कार्यकारी निदेशक (ऑपरेशन्स) कार्यकारी निदेशक प्रभारी (एम एंड आई) संजीव प्रणय सिंह, कार्यकारी निदेशक (बिहार राज्य कार्यालय) संजीव कुमार चौधरी, उपस्थिति थे। इसके अलावा इंडियन ऑयल के कॉरपोरेट कार्यालय, रिफाइनरी मुख्यालय और बरौनी रिफाइनरी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। मान्यता प्राप्त यूनियन BTMU के प्रतिनिधि संजीव कुमार और बरौनी रिफाइनरी ऑफिसर एसोसिएशन के प्रतिनिधि विनोद कुमार और उनकी टीम भी इस आयोजन में सम्मिलित हुए।

समारोह की शुरुआत गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद BRDAV पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा मनमोहक गणेश वंदना और बरौनी रिफाइनरी गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी सत्य प्रकाश ने उपस्थित मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और उन्हें पौधे और पारंपरिक मधुबनी कला से सजी रेशमी शॉल भेंट की।
कार्यक्रम की शुरूआत हरदीप एस. पुरी, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री के एक विशेष वीडियो संदेश से हुई, जिनके प्रेरणादायक शब्दों ने इस समारोह को एक सकारात्मक दिशा दी। उन्होंने कहा, “बरौनी रिफाइनरी भारत के रिफाइनिंग क्षेत्र में वर्षों की उत्कृष्ट प्रगति की एक अद्भुत कहानी है। 15 जनवरी 1965 को अपनी स्थापना से लेकर आज 6 MMTPA की क्षमता तक यह रिफाइनरी देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसका विकास 1 एमएमटीपीए से शुरू होकर आज 6 MMTPA तक पहुंचना, नवाचार, स्थिरता और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
मुख्य अतिथि श्री सहनी ने अपने 11 परिवर्तनकारी वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि बरौनी रिफाइनरी ने उनके व्यावसायिक जीवन और व्यक्तित्व को आकार दिया। उन्होंने बरौनी रिफाइनरी के पूर्वदर्शियों और नेताओं को नमन करते हुए गर्व व्यक्त किया।
उन्होंने पॉलीप्रोपलीन प्लांट की चर्चा की, जो बिहार में सहायक उद्योगों को बढ़ावा देने, सामाजिक-आर्थिक समृद्धि लाने और क्षेत्रीय विकास को मजबूत करने में सहायक होगा। भविष्य की चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने सुरक्षा, संचालन की विश्वसनीयता और पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता बनाए रखने पर जोर दिया।
ऊर्जा संक्रमण की चुनौतियों का जिक्र करते हुए, उन्होंने उभरते रुझानों जैसे ग्रीन हाइड्रोजन, बायोफ्यूल्स और इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति तत्परता की आवश्यकता बताई और प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए लागत दक्षता पर जोर दिया। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रेरणादायक कविता का पाठ किया:

“है कौन विघ्न ऐसा जग में,

टिक सके वीर नर के मग में

खम ठोंक ठेलता है जब नर,

पर्वत के जाते पाँव उखड़।

मानव जब जोर लगाता है,

पत्थर पानी बन जाता है।”

अरविंद कुमार ने बरौनी रिफाइनरी की अनुकूलता की सराहना करते हुए कहा कि यह बदलती ऊर्जा मांगों को पूरा करने में अग्रणी रही है। उन्होंने अद्यतन प्रौद्योगिकियों जैसे स्वदेशी IndJet यूनिट, एशिया के पहले ग्रीन कूलिंग टॉवर, और स्थिरता के लिए RLNG के उपयोग को अपनाने की प्रशंसा की। 
सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने स्वागत संबोधन में सभी गणमान्यो का स्वागत किया और कहा “बरौनी रिफाइनरी का यह नया अध्याय शुरू हो चुका है। हम सभी मिलकर बरौनी रिफाइनरी की विरासत को और आगे ले जाने का संकल्प लेते है । 
मुख्य अतिथि ए. एस. साहनी, ने रिफाइनरी की 60 वर्षों की उत्कृष्ट यात्रा को दर्शाने वाली एक लघु फिल्म का विमोचन किया। इस फिल्म ने रिफाइनरी की दृढ़ता, नवाचार और राष्ट्र निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाया।
मुख्य अतिथि ने विशेष रूप से डाक विभाग द्वारा डिजाइन किए गए हीरक जयंती के लिए एक स्मारक ‘माई स्टाम्प’ का अनावरण भी किया। यह व्यक्तिगत डाक टिकट बरौनी रिफाइनरी की प्रतिष्ठित यात्रा और भारत के ऊर्जा क्षेत्र में इसके योगदान को अमर करता है।
CSR पहल के तहत मुख्य अतिथि श्री साहनी ने सिविल सर्जन सदर अस्पताल बेगूसराय एवं जिला टीबी अधिकारी को ट्रूएनएटी मशीन सौंपी। 
आयोजन का समापन मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन ) डॉ प्रशांत राऊत द्वारा हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। 


स्थापना स्थल पर शपथ ग्रहण 

कार्यक्रम से पूर्व परंपरा अनुसार बरौनी रिफाइनरी प्रशासन भवन के समीप स्थापना स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्री साहनी, अध्यक्ष, इंडियन ऑयल ने रिफाइनरी के अधिकारियों और कर्मचारियों को रिफाइनरी के सतत विकास के लिए सत्यनिष्ठा, आपसी सद्भाव, परस्पर सम्मान करते हुए औद्योगिक शांति बनाए रखने की शपथ दिलाई। 

"दृष्टिपथ" प्रदर्शनी केंद्र का उद्घाटन

समारोह का मुख्य आकर्षण "दृष्टिपथ" – बरौनी रिफाइनरी प्रदर्शनी केंद्र का उद्घाटन किया गया, जो किसी भी इंडियन ऑयल रिफाइनरी में अपनी तरह का पहला अत्याधुनिक केंद्र है। इस हाई-टेक केंद्र में रिफाइनरी की उपलब्धियों को 60 वर्षों की यात्रा का इतिहास रचा। 

डेटा सेंटर का उद्घाटन

हीरक जयंती समारोह के एक हिस्से के रूप में, इंडियन ऑयल के अध्यक्ष श्री साहनी ने बरौनी रिफाइनरी के नवनिर्मित डेटा सेंटर का उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक सुविधा नवीनतम तकनीक से सुसज्जित है। यह डेटा सेंटर विश्वसनीयता, विस्तारशीलता और सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे सेवाओं में बिना किसी बाधा के निरंतरता सुनिश्चित होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!