THN Network
IPS विकास वैभव के आवास पर आयोजित हुआ मकर संक्रांति मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम
BINOD KARN
BEGUSARAI : बीहट के मकससपुर टोला स्थित IPS विकास वैभव के पैतृक आवास पर लेट्स इंस्पायर बिहार का मकर संक्राति मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे से संध्या 6 बजे तक चले कार्यक्रम में बेगूसराय जिले के सभी प्रखंडों से तथा बिहार के अनेक जिलों से 4,000 से अधिक व्यक्ति पहुंचे। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में सारण के MLC सच्चिदानंद राय, MLC सर्वेश कुमार, Ex. MLC रजनीश कुमार, तेघड़ा MLA रामरतन सिंह, मटिहानी MLA राजकुमार सिंह, Ex. MLA ललन कुंवर, बेगूसराय मेयर पिंकी देवी, उप मेयर आरती सिंह, बीहट नगर परिषद अध्यक्षा बबीता देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष मो अहसान, मंत्री विजय चौधरी के सुपुत्र शुभादित्य के साथ अनेक जन प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए।
लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के अलग- अलग जिलों के अध्यायों से अनेक सदस्य सम्मिलित हुए। बीहट नगर परिषद अध्याय द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संयोजन प्रियम रंजन के साथ बेगूसराय अध्याय की टीम के सदस्यों ने किया । मंच संचालन मुख्य समन्वयक प्रभाकर कुमार राय तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम गायक मुकेश की टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया।
विकास वैभव ने सभा को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह अत्यंत सुखद है कि 22 मार्च, 2021 को केवल जुड़ने के एक आह्वान के साथ प्रारंभ लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान आज बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण का सबसे बड़ा सामाजिक आंदोलन बन चुका है, जिसमें 1,50,000+ समर्पित व्यक्तियों द्वारा जाति, धर्म, लिंगभेद या विचारधाराओं के मतभेदों से ऊपर उठकर 2047 तक विकसित भारत में एक विकसित बिहार के निर्माण हेतु योगदान देने का संकल्प लिया गया है । वैशाली जिले में भी हजारों व्यक्ति लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के साथ जुड़ चुके हैं । उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक वैशाली की भूमि से उनकी अनेक आकांक्षाएं एवं अपेक्षाएं जुड़ी हुई हैं । वैशाली गणतंत्र की जननी रही है और भगवान बुद्ध को अत्यंत प्रिय रही है । अपवादों को प्रस्तुत करने वाली वैशाली भूमि ने विश्व को सदैव नव संदेशों को देने का कार्य किया है । इसीलिए जबसे बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण का अभियान प्रारंभ हुआ, वैशाली के सहयोग एवं नवचिंतन की दृष्टि ने ही इसे दिशा प्रदान किया है और अब वैशाली की ऐतिहासिक भूमि से एक नए शंखनाद का समय आ गया है ।
अभियान का उद्देश्य 2047 तक एक ऐसे समृद्ध बिहार की स्थापना है, जहाँ किसी भी व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार या स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राज्य छोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी । शिक्षा, समता और उद्यमिता के मूल सिद्धांतों पर आधारित अभियान बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से प्रेरणा लेता है और जातिवाद, सांप्रदायिकता और लैंगिक भेदभाव जैसी संकीर्ण विभाजनों से ऊपर उठकर राष्ट्र के हित में कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है । अभियान बिहार में उद्यमिता की क्रांति को प्रोत्साहित करने और हर बिहारी को शिक्षित और कुशल बनाने के लिए एक सशक्त पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण का लक्ष्य रखता है, साथ ही स्व-रोजगार, स्टार्टअप्स और व्यवसायों में कदम रखने वाले युवाओं को आवश्यक समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
अभियान के संदेश को बिहार के हर कोने में पहुंचाने और समाज के सभी वर्गों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, बिहार के सभी जिलों, भारत के प्रमुख शहरों और विदेशों में 1,600 से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने के बाद, "नमस्ते बिहार - बृहत् जन संवाद" नाम से बड़े पैमाने पर मुक्ताकाश में सार्वजनिक संवाद प्रारंभ किया गया । पहला संवाद 10 दिसंबर 2023 को बेगूसराय में आयोजित हुआ, जिसमें 50,000 से अधिक लोग शामिल हुए । दूसरा संवाद 21 जनवरी 2024 को महाराजा कॉलेज, आरा में हुआ। दिसंबर 2024 में, दो और बृहत् संवाद हुए जिनमें 1 दिसंबर 2024 को फज़लगंज स्टेडियम, सासाराम (रोहतास) और 8 दिसंबर 2024 को राजेंद्र स्टेडियम, छपरा (सारण) में आयोजित हुए संवाद शामिल हैं, जिनमें क्रमशः 50,000 और 30,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। दिल्ली के भारत मंडपम में बीते 22 दिसंबर , 2024 को बिहार @ 2047 विजन काॅन्क्लेव का आयोजन किया गया था जिसमें 2000 से अधिक बिहारवासी सम्मिलित हुए थे। अब पाचवां बृहत् जन संवाद 9 फरवरी 2025 को हाजीपुर (वैशाली) में निर्धारित है । अभियान में दुबई, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और वडोदरा जैसे शहरों में किए गए इसी तरह के प्रयासों ने उद्यमियों को इस अभियान से जोड़ा है। इन सम्मेलनों के माध्यम से प्रमुख उद्यमी नियमित रूप से स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। मेडिकल पेशेवरों द्वारा स्थापित जीवक अध्याय ने 250 से अधिक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए हैं, जिनसे 40,000+ वंचित व्यक्तियों को लाभ हुआ है। वहीं, महिलाओं द्वारा संचालित गार्गी अध्याय बिहार के आठ जिलों में 18 मुफ्त शिक्षा केंद्र संचालित कर रहा है, जो वंचित छात्रों और महिलाओं को कौशल केंद्रों और उद्यमिता पहलों के माध्यम से सशक्त बना रहा है। मुफ्त शिक्षा केंद्र सीवान, पटना, गया, औरंगाबाद, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जैसे जिलों में संचालित हो रहे हैं ।