THN Network
बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान के नारे के साथ अमित शाह पर बिफरी अमिता भूषण
BINOD KARN
BEGUSARAI : कांग्रेस नेत्री व पूर्व विधायक अमिता भूषण ने कहा है कि संविधान निर्माता, जन-जन के प्रिय व दलितों के मसीहा बाबा भीमराव डॉ. अम्बेडकर का अपमान हिन्दुस्तान कभी नहीं सहेगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जिस तरह बाबा साहेब को अपमानित करने वाला बयान दिया है उससे देश शर्मसार है। उक्त बयान को लेकर उन्होंने अमित शाह इस्तीफे की मांग की है। कहा नैतिकता के आधार पर वे इस्तीफा नहीं देते हैं तो पीएम नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वे अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दे। वे रविवार को Top Hindi News से बातचीत कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब पर आपत्तिजनक बयान देकर गृहमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह सरकार बाबा साहेब के संविधान की जगह मनुस्मृति से सत्ता चलाने को आतुर हो रही है। बाबा साहब का अपमान न सिर्फ देश के करोड़ों दलितों के सपनों और आकांक्षाओं पर आघात है बल्कि उन सभी महापुरुषों का अपमान है जिन्होंने इस देश और इस संविधान के लिए आहुति दी है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा के द्वार पर घटी घटना सरकार प्रायोजित है। इससे संसदीय लोकतंत्र तार-तार हुआ है। विपक्ष के सम्मानित नेता राहुल गांधी के प्रति की जा रही साजिश से जनता अवगत हैं।
श्रीमती भूषण ने कहा है कि यह इस सदी के इतिहास का एक काला अध्याय है जहां विपक्ष के नेता की लोकतान्त्रिक आवाज को दबाने और अपनी नाकामी छुपाने को सरकार साजिश रच रही है। इससे पहले भी राहुल गांधी के खिलाफ उनकी सांसदी छीनकर साजिश रची गई थी। झूठे आरोपों से राहुल गांधी जी के उठाये सच को झूठलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के कुकृत्य वाले बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी जनांदोलन करेगी।