THN Network
CM नीतीश कुमार ने बेगूसराय में 157 खेल मैदान के निर्माण का किया कार्यारंभ
BINOD KARN
BEGUSARAI : मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार द्वारा गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत पूरे बिहार राज्य के 533 प्रखंड के 5671 ग्राम पंचायत में 638 करोड़ 27 लाख की लागत से निर्माण किए जाने वालें 6659 खेल मैदान के निर्माण का कार्यारंभ किया गया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम के तहत बेगूसराय जिला अंतर्गत 18 प्रखंड के 136 ग्राम पंचायत में 157 खेल मैदान के निर्माण का कार्यारंभ किया गया। इस खेल मैदान के तैयार होने के बाद जिले के खिलाड़ियों को अभ्यास करने का अवसर मिलेगा।
उक्त कार्यक्रम का बेगूसराय जिला में सीधा लाइव प्रसारण करगिल विजय सभा भवन में आयोजित किया गया। इस मौके पर उपविकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं डीआरडीए के सभी अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के तहत बेगूसराय जिला अंतर्गत सभी प्रखंड स्तर पर जहां खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है, वहां भी लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। जहां प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, पंचायत के मुखिया, पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक, ग्रामीण, युवा एवं विद्यालय के बच्चे भी उपस्थित रहे।
पंचायत स्तर पर खेल मैदान निर्माण कार्य का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के बीच खेलकूद से संबंधित विधा को बढ़ावा देना एवं युवाओं को खेल को क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु अवसर प्रदान करना है।