गांधी व शास्त्री जयंती पर वीपीएस कंप्यूटर के शाखाओं में विविध कार्यक्रम आयोजित
Ad Place!

गांधी व शास्त्री जयंती पर वीपीएस कंप्यूटर के शाखाओं में विविध कार्यक्रम आयोजित

THN Network



BEGUSARAI: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर वीपीएस कम्प्युटर बेगूसराय के सभी चारों शाखाओं (क्रमशः कल्याण केंद्र, विश्वनाथ नगर, जिला परिषद श्रीकृष्ण मार्केट व जिला कंप्यूटर केंद्र) में न सिर्फ उनके तस्वीर पर पुष्प के साथ श्रध्दासुमन अर्पित किए गए बल्कि दोनों महापुरुषों के जीवन पर आधारित क्वीज व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके साथ ही चारों शाखाओं में छात्र –छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाला। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, उदाहरणात्मक प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, भाषण एवं वृक्षारोपण प्रतियोगिता जैसे कई विभिन्न प्रतियोगितायेँ आयोजित की गयी।

महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्रीय का जीवन अनुसरणीय
इस अवसर पर संस्थान निदेशक वीएन ठाकुर ने महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री के आदर्शों का उद्धरण देते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की सलाह दी। उन्होंने कहा महात्मा गाँधी का जीवन सादा और उच्च विचारों वाला है। उन्होंने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल कर भी क्रूर से क्रूर आतताईओं पर विजय प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री छात्र-छात्राओं के लिए विशेष प्रेरणादायी व्यक्तित्व है। छात्र जीवन में गंगा नदी तैर कर विद्यालय जाना कठिन परिश्रम एवं दृढ़निष्ठा को दर्शाता है । सभी छात्र-छात्राओं को उनसे यह सीख लेनी चाहिए, कि कठिन परिस्थितियों में लक्ष्य को कैसे हासिल किया जा सकता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्याण केंद्र शाखा में ई. अमरेन्द्र कुमार, बिनोद कुमार , मंजेश कुमार, अनुप्रिया वर्मा, बबली कुमारी,  जिला परिषद शाखा में ललन प्रसाद सिंह, वीरेंद्र कुमार, गोविंद व मोनाली  जिला कंप्यूटर केंद्र में प्रशांत कुमार, निशा, प्रियंका  तथा विश्वनाथ नगर शाखा में  संतोष कुमार, प्रभा कुमारी, विवेक कुमार, रौतम आदि का योगदान रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!