THN Network
PATNA: लालू प्रसाद यादव ने ठाकुर कविता पर हुए विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि मनोज झा विद्वान आदमी हैं।
ठाकुर (राजपूत) समाज को निशाना नहीं बनाया गया है। वहीं, उन्होंने आनंद मोहन व उनके बेटे के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर बिना उनका नाम लिए कहा कि उन्हें संयम बरतना चाहिए।
क्या है मामला ?
दरअसल, राजद से राज्यसभा सांसद ने महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान सदन में चूल्हा मिट्टी का, मिट्टी खेत की... खेत ठाकुर का... कविता का वाचन किया था। इसके बाद से ही ठाकुर (राजपूत) समाज के नेता मनोज झा पर हमलावर हैं। इसमें खुद उनकी पार्टी के नेता भी शामिल हैं। वहीं, उनके साथ सरकार बनाकर बैठै जदयू के ठाकुर नेता भी इस बयान (कविता) से खुश नहीं दिखे।
Tags:
Patna