लगोरी बिहार (बालक/बालिका)की 30 सदस्यीय टीम घोषित
Ad Place!

लगोरी बिहार (बालक/बालिका)की 30 सदस्यीय टीम घोषित

THN Network



 8-10 सितंबर तक हरियाणा के रेवाड़ी में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन

बेगूसराय के 8 बालक तथा 10 बालिका खिलाड़ियों का हुआ चयन

BINOD KARN

BEGUSARAI: एमेच्योर लगोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 8-10 सितंबर 2023 तक हरियाणा के रेवाड़ी जिले में आयोजित 10वें सीनियर नेशनल लगोरी चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को लगोरी बिहार (बालक/बालिका) के 30 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। टीम में 15 बालक तथा 15 बालिका शामिल हैं।

इस मौके पर लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के रंधीर कुमार ने बताया कि बिहार लगोरी संघ के द्वारा 13 से 31 अगस्त के बीच बिहार के 5 जिलों बेगूसराय, खगड़िया, पटना, शेखपुरा तथा सहरसा में लगोरी खेल का प्रशिक्षण सह प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया। तत्पश्चात खिलाड़ियों के प्रदर्शन, उनके तकनीकी कौशल के आधार पर बिहार लगोरी टीम का चयन किया गया है। बिहार लगोरी की टीम 6 सितंबर को रेवाड़ी, हरियाणा के लिए प्रस्थान करेगी। इससे पूर्व विकास विद्यालय डुमरी में बिहार लगोरी टीम का सामूहिक 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप प्रभारी जितेंद्र कुमार जबकि कोच रंधीर कुमार व अमित कुमार ठाकुर होंगे।
इस अवसर पर विकास विद्यालय डुमरी के निदेशक सह भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि बचपन में हमलोग इस खेल को पिट्टू के रूप में खेलते थे जो अब लगोरी खेल के वर्तमान रूप में सामने आया है। राज्य से पहली बार टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत कर रही है और विद्यालय में प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से मुझे भी इससे जुड़ने का अवसर मिला है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार की शुभकामनाएं टीम की साथ है। वर्तमान सरकार प्राचीन खेलों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। इससे खिलाड़ियों को नए-नए खेलों से जुड़ने और आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं।
हरियाणा के रेवाड़ी में 8- 10 सितंबर तक आयोजित 10वें सीनियर नेशनल लगोरी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार लगोरी की टीम इस प्रकार है।

पुरुष टीम :- रोहन राज, अजय कुमार, दीपक कुमार सेंगर (खगड़िया) नीरज कुमार, प्रिंस कुमार, सुराजी कुमार (शेखपुरा) श्याम कुमार (जमुई) शिवम कुमार, जितेंद्र कुमार, सुमित कुमार,
शिवम कुमार 2, राहुल कुमार, मुन्ना कुमार, ऋषभ कुमार,और भोला कुमार (बेगूसराय)।

टीम कोच:- अमित कुमार ठाकुर, शिक्षक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, पुरीख, सत्तरकटैया,(सहरसा)

महिला टीम :- कविता कुमारी, आर्या कुमारी (सहरसा) ज्योति कुमारी (सारण) मोनी कुमारी, रोशनी कुमारी (शेखपुरा) सुबुल कुमारी,साक्षी कुमारी, भाग्यश्री राणा, राजश्री राणा, सुमन कुमारी, शालू कुमारी, शिवानी कुमारी, संजना कुमारी, चांदनी कुमारी, सपना कुमारी (बेगूसराय)।

टीम कोच :- रंधीर कुमार (शारीरिक शिक्षक, अयोध्या उच्च विद्यालय (ज्ञान भारती) बेगूसराय

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!