THN Network
BINOD KARN
BEGUSARAI : बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन की कार्यप्रणाली प्रशंसनीय है। सच्चा व अच्छा संगठन, हमेशा आपसी समन्वय व तालमेल से चलता है। ये बातें बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख आर के झा ने बीटीएमयू के 24वें वार्षिक अधिवेशन के दूसरे सत्र मे आयोजित आम सभा में कही। उन्होने कहा कि बीटीएमयू , प्रबंधन और कर्मचारियों के मध्य एक मजबूत कड़ी की तरह कार्य करता है। श्री झा ने उक्त अवसर पर इंडियन ऑयल के अध्यक्ष का शुभकामना संदेश भी पर पढ़ा।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक ( तकनीकी ) ने संगठन की महत्ता पर बोलते हुए कहा कि सच्चा संगठन, सदैव अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सजग व समर्पित रहता है। अकेला मनुष्य शक्तिहीन होता है, लेकिन संगठन से जुड़ने पर उसके अन्दर शक्ति का समावेश हो जाता है।
आम सभा में बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने यूनियन की उपलब्धियों व आगामी चुनौतियों की विशेष रूप से चर्चा की।
नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन ने नयी कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी तथा सदैव कर्मचारियों के हितो के लिए कार्य करने की सलाह दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अवधेश राय, महाप्रबंधक, एस सत्यव्रती, मुकेश मिश्रा ( उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन), विनोद कुमार ( सचिव, ऑफिसर एसोसिएशन),नीरज कुमार( मुख्य प्रबंधक, CSR ), वरीय उपाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह, सहायक महासचिव रमेश कुमार, उपमहासचिव साइमन मूर्म, संगठन मंत्री भोगेंद्र कुमार कमल, भाकपा संगठन सचिव भोगेंद्र कुमार कमल समेत काफी कर्मचारी उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष ( प्रभारी ) आशुतोष कुमार सिंह ने किया जबकि संचालन यूनियन के सचिव वागीश आनंद ने किया। इस अवसर पर यूनियन से जुड़े पुराने साथियों को सम्मानित भी किया गया।
Tags:
Begusarai News