THN Network
BIHAR: यूपी के गाजीपुर में पिछले दिनों वायरल वीडियो में तमंचा लहरा के धमकी देने वाले सोनू सिंह को बिहार की बक्सर पुलिस ने नाटकीय ढंग से पकड़ लिया है। एक तरफ जहां यूपी पुलिस को सोनू की कई दिनों से तलाश थी। वहीं बक्सर के यादव मोड़ चौसा से शराब की कुछ शीशियों के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बक्सर पुलिस ने उसका चालान कर जेल भेज दिया है। माना जा रहा है कि उसने यूपी में एनकाउंटर के डर से बिहार में साजिश के तरह खुद को गिरफ्तार कराया है।सोनू सिंह को कासिमाबाद पुलिस पिछले दिनों एक वायरल वीडियो में पिस्टल लहराते हुए एक व्यक्ति को धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद तलाश रही थी। इस बीच सूचना आई कि बक्सर पुलिस ने सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बक्सर थाना प्रभारी हरीश कुमार के अनुसार डहन गांव के रहने वाले सोनू सिंह को 180ml शराब के 4 पैकेट के साथ पकड़ा गया है। वह इस शराब पैकेट को अपनी पेंट की पॉकेट में रखकर कहीं जाने की फिराक में था। बक्सर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिसके बाद यादव मोड चौसा से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बक्सर पुलिस ने सोनू से पूछताछ की और उसके बाद चालान कर जेल भेज दिया।जमानत पर बाहर है सोनू सिंह
सोनू सिंह के आपराधिक रेकॉर्ड के बारे में बताया जा रहा है कि वह शातिर किस्म का अपराधी है। सोनू के ऊपर कासिमाबाद, बरेसर आदि थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। सोनू पिछले दिनों एक वायरल वीडियो में पिस्तौल लहराते हुए अपने ही गांव के मुख्तार रायनी को पैसे के लेनदेन के मामले में कुछ लोगों की मौजूदगी में धमकी देते हुए देखा गया था। सोनू पर जनपद के अन्य थानों में हत्या ,हत्या के प्रयास सहित कुल अलग-अलग 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक हत्या के मामले में सोनू चार-पांच साल जेल में रह चुका है। फिलहाल वह जमानत पर बाहर था। इसी दौरान उसकी ओर से मुख्तार रायनी को धमकी दी थी। इसके बाद कासिमाबाद कोतवाली में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने सोनू के कई संभावित ठिकानों पर उसे पकड़ने के लिए ददबिश भी डाली थी।मुख्तार अंसारी के करीबी का पैतरा अपनाया
इससे पहले शातिर अपराधी और मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी अंगद राय को बिहार की भभुआ पुलिस ने शराब के साथ पकड़ा था। अंगद के पास से भी शराब की कुछ बोतलें पुलिस को मिली थी। माना जा रहा है कि अंगद के ही नक्शे कदम पर चलकर सोनू भी बिहार की सीमा में शराब की बोतलों के साथ दाखिल हुआ था। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और चालान कर जेल भेज दिया। जानकारों की माने तो यूपी के शातिर अपराधी बिहार में आबकारी अधिनियम के तहत खुद पकड़े जाने की नाटकीय भूमिका रच रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है कि उन्हें डर है, यूपी पुलिस पकड़े जाने पर उनका एनकाउंटर कर सकती है। सोनू को बक्सर पुलिस ने गुरुवार को पकड़ा था। शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया।