गांधी, लोहिया और जयप्रकाश के सपनों का भारत और मौजूदा लोकतंत्र पर आठ अप्रैल को दिग्गज करेंगे पटना में चर्चा
Ad Place!

गांधी, लोहिया और जयप्रकाश के सपनों का भारत और मौजूदा लोकतंत्र पर आठ अप्रैल को दिग्गज करेंगे पटना में चर्चा

THN Network 


लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र की ओर से JP दिवस 8 अप्रैल को पटना में कार्यक्रम 

PATNA :  लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के तत्वावधान में  मंगलवार को नागेश्वर कालोनी में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिन्हा ने किया। बैठक में एकमत से यह निर्णय लिया गया कि आगामी आठ अप्रैल को बिहार विधान परिषद के सभागार में " जेपी आंदोलन दिवस " के अवसर पर " गांधी - लोहिया - जयप्रकाश के सपनों का भारत और मौजूदा लोकतंत्र " विषय पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।



बैठक को संबोधित करते हुए अभय सिन्हा ने कहा कि यह परिसंवाद देश को दिशा देने का काम करेगा । उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जेपी आंदोलन से जुड़े लगभग 500 व्यक्ति शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में महत्वपूर्ण अतिथियों में डाक्टर रामचंद्र पूर्वे, उप सभापति, बिहार विधान परिषद, जेपी सेनानी शिवानन्द तिवारी, पूर्व सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद और देश के जाने-माने समाजवादी विचारक एवं चिंतक रघु ठाकुर, पूर्व मंत्री श्याम रजक आदि लोग उपस्थित रहेंगे।



 बैठक में छात्र युवा संघर्ष वाहिनी के पूर्व संयोजक प्रभात कुमार , लोकनायक जयप्रकाश विश्व शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ एम के मधु, बिहार प्रदेश वैश्य सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष चतुर्भुज प्रसाद गुप्ता, जेपी आंदोलन से जुड़े चंद्रशेखर प्रसाद, केन्द्र के संगठन सचिव प्रभात वर्मा, अरुण कुमार सिंह, अमिताभ कृष्ण, प्रेम कुमार, जयशंकर प्रसाद प्रकाश, अधिवक्ता सुनील कुमार सिन्हा, संपूर्ण क्रांति मंच के अध्यक्ष संजय सिन्हा, जेपी आंदोलन के प्रखर सेनानी रवि मोहन वर्मा, अशोक कुमार भक्त, बिहार के सुप्रसिद्ध दृश्य कलाकार श्यामल दास इत्यादि उपस्थित रहे। कुल मिलाकर इस कार्यक्रम से जेपी आंदोलन की स्मृति में न‌ई पीढ़ी को जानने समझने का अवसर प्राप्त होगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!