'बिहार में साजिश कर भड़काई गई हिंसा', नीतीश ने ओवैसी को बताया बीजेपी का एजेंट
Ad Place!

'बिहार में साजिश कर भड़काई गई हिंसा', नीतीश ने ओवैसी को बताया बीजेपी का एजेंट

THN Network 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनवमी के दिन हुई हिंसा को लेकर इशारों में बीजेपी को इसका जिम्मेवार ठहराया है। नीतीश ने कहा है कि ये हिंसा एक साजिश का परिणाम थी। नीतीश ने कहा कि 'ई लोग का आदत है, कितना दिन से ये लोग राजनीति में है, हम लोग कितना दिन से राजनीति में हैं। ये लोग कितने दिनों से हैं, कहां कुछ हो रहा है। श्रद्धेय अटल जी के नेतृत्व में जो पार्टी था, कितना बढ़िया से काम हो रहा था। आज कल ये कुछ काम कर रहे हैं क्या। ये लोग सबकुछ पर कब्जा कर लिए हैं, सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं। जहां भी अच्छा काम होता है उसकी कोई चर्चा नहीं होती है।' बिहार में हिंसा को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि 'दो जगहों पर जो कुछ हुआ है, उस पर नजर है। पूरे बिहार पर नजर है। हम तो तत्काल मीटिंग किए हैं।'सीएम नीतीश ने आगे कहा कि 'सारे अधिकारियों को कह दिया, सब लोग लगे हुए हैं। जितने लोग हैं, सब लोगों को कह चुका हूं। किसी भी कम्यूनिटी का हो। किसी भी जाति का हो, हम लोग पूरे तौर पर अलर्ट कर रहे हैं।' सीएम नीतीश ने आगे कहा कि '2017 में जब इनके साथ गए थे। तो क्या हुआ था घटना। एक नेता के बेटा ने ही किया था सबकुछ। उसको हम अरेस्ट किए थे कि नहीं। ये सब कभी कुछ किया है। ये सब कुछ यहां पर जो कुछ हुआ है सबको मालूम है। एक-एक लोगों को मालूम है किस तरह से हम लोगों ने प्रारंभ से काम किया है। इन लोगों को कुछ पता है जी, क्या हुआ था वहां। अटल जी तो बहुत नाराज थे, इन सब का कुछ नहीं है, इनको छोड़ दीजिए।'

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की ओर से बिहार शरीफ और सासाराम हिंसा को साजिश बताए जाने पर सीएम नीतीश ने कहा कि 'प्रशासनिक चूक कहीं से नहीं है। एक-एक चीज पर नजर रखी जा रही है। कभी यहां कुछ होता ही नहीं है, सब लोग अलर्ट पर रहता है। कहीं अचानक कुछ हुआ है तो उसको लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट है। कुछ लोगों ने जानबूझकर घचपच किया है। मुख्य आरोपियों के बारे में जल्द पता चल जाएगा। प्रशासन के लोग लगे हुए हैं। एक-एक तरफ शांति है कहीं कुछ नहीं है। सीएम ने यह भी कहा कि हिंसा कराने वालों की तलाश हो रही है। कहां हैं, उसकी भी खोज हो रही है।'


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!