Begusarai में JD (U) का कैंडल मार्च, बाबा साहेब के प्रतिमा के समक्ष लिया मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प
Ad Place!

Begusarai में JD (U) का कैंडल मार्च, बाबा साहेब के प्रतिमा के समक्ष लिया मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प

THN Network 

BINOD KARN

BEGUSARAI : JD(U) ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बेगूसराय जिलाध्यक्ष रूदल राय के नेतृत्व में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर प्रेस क्लब चौक से कैंडल मार्च निकालकर अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्रकाश उत्सव मनाया। कैंडल मार्च में शामिल कार्यकर्ता संविधान बचाओ देश बचाओ, जो संविधान की बात करेगा वही देश पर राज करेगा आदि नारा लगा रहे थे।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सह पूर्व MLC रूदल राय ने कहा कि बाबा साहेब के अधूरे सपना को नीतीश कुमार पूरा कर रहें है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म करने पर तुली है। JD(U) इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। आमलोगों को भी इस लड़ाई में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में संवैधानिक संकट पैदा किया जा रहा है। जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बेरोजगारी व मंहगाई को लेकर भी मोदी सरकार पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि JD (U) मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित है।


कैंडल मार्च में JD(U) के नगर अध्यक्ष संजय कुमार, नेत्री शकुंतला गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अरुण महतो, रामराज महतो, प्रवक्ता बिरेन्द्र पटेल, जिला सचिव अजय पासवान, मनोहर महतो, दिलीप पासवान, अरुण राय, रविन्द्र निराला, वेद प्रकाश, बंटी पासवान, रीना देवी, कुमकुम देवी, नेहा कुमारी, श्याम कुमार, नाथो रजक, रामनंदन पासवान, शम्भू कुमार, राज कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!