THN Network (Desk):
VAISHALI: वैशाली में होली पर तेज रफ्तार के कहर ने तीन जिंदगियां खत्म कर दी। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
हादसा महुआ देसरी सड़क के महुआ नगर परिषद स्थित मिश्रा पेट्रोल पंप के निकट हुआ। बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक काफी दूर तक तक उछल गए। जिसमें घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई और एक ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया।
दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया है। सड़क दुर्घटना में मारे गए तीनों युवकों की पहचान हो गई है। तीनों युवक तिसीऔता थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। इसमें से एक असवारी का सुमित कुमार सिंह हैं।