Bihar: JDU ने पार्टी की नगालैंड इकाई को किया भंग, विधायक ने बिना पूछे ही दे दिया था BJP गठबंधन सरकार को समर्थन
Ad Place!

Bihar: JDU ने पार्टी की नगालैंड इकाई को किया भंग, विधायक ने बिना पूछे ही दे दिया था BJP गठबंधन सरकार को समर्थन

THN Network (Desk): 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने बुधवार को नगालैंड में बड़ी कार्रवाई की है। जदयू ने अपनी नगालैंड इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। जदयू ने यह फैसला नगालैंड में इकलौते विधायक के पार्टी सुप्रीमो से बिना परामर्श किए भाजपा गठबंधन वाली सरकार को बगैर शर्त समर्थन देने के बाद लिया। विधायक के इस कदम से पार्टी आलाकमान खासा नाराज था।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमारी पार्टी के नगालैंड राज्य अध्यक्ष ने जदयू के केंद्रीय नेतृत्व से राय-मशवरा किए बिना ही नगालैंड के मुख्यमंत्री को समर्थन पत्र दे दिया है, जो कि उच्च अनुशासनहीनता और मनमाना कदम है। इसलिए जदयू ने नगालैंड में पार्टी की राज्य इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।




Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!