"हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है..." : ईडी के छापों पर लालू यादव! - Raid on Lalu Yadav
Ad Place!

"हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है..." : ईडी के छापों पर लालू यादव! - Raid on Lalu Yadav

THN Network (Desk): 


नई दिल्ली: 'लैंड फॉर जॉब' स्कैम से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लालू यादव के घर और संबंधियों पर छापेमारी को राष्ट्रीय जनता दल ने चुनौती के रूप में लिया है. लालू यादव से लेकर उनकी बेटियां तक तीखा हमला कर रही हैं. लालू यादव की सिंगापुर में रहने वाली और उन्हें किडनी देकर जान बचाने वाली बेटी रोहिणी आचार्य कल छापामारी के बाद से ही सक्रिय हैं. लालू यादव की सात बेटियों और दो बेटों में दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य ने आज सुबह फिर एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए लिखा, "तुम्हारा जितना जुल्म होगा, राजद उतना मजबूत होगा. लोकतंत्र की बर्बादी की निशानी है, छोटे-छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाओं पर जुल्म की जो कहानी है..सीबीआई, ईडी तो बहाना है, इनका असली मकसद समाजवादियों को मिटाना है..सेप्टिक टैंक की खुदाई से गैस मिला चाय बनाने के लिए.. मोदी साहब के लिए भर भर ट्रक लेके गये हैं जमाई"

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!