शिक्षा का महत्वपूर्ण पहलू है क्षेत्रीय भ्रमण, व्यक्तिगत अनुभवों को परिभाषित करने का मिलता है अवसर : डाॅ. नीरज
Ad Place!

शिक्षा का महत्वपूर्ण पहलू है क्षेत्रीय भ्रमण, व्यक्तिगत अनुभवों को परिभाषित करने का मिलता है अवसर : डाॅ. नीरज

THN Network (Desk): 




BINOD KARN

BEGUSARAI: गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन के सत्र 2021-23 के प्रशिक्षुओं ने शैक्षिक भ्रमण हेतु नालंदा पावापुरी तथा राजगीर का भ्रमण आरंभ किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरज कुमार ने हरी झंडी दिखा कर प्रशिक्षुओं को रवाना किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नीरज ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण पर जाने से छात्र खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते हैं। शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में जागृत आती है। क्षेत्रीय भ्रमण शिक्षण को आकर्षक, मनोरंजक तथा सरल बनाती है। झंडी दिखाते समय कार्यालय सहायक मनीष कुमार अकेला भी उपस्थित थे।

भ्रमण प्रभारी सहायक प्राध्यापक विपिन कुमार ने कहा कि इस तरह के भ्रमण से भौगोलिक शिक्षण का प्राकृतिक प्रयोगशाला के रूप में कार्य करता है। बच्चों को समय-समय पर शैक्षिक भ्रमण पर अवश्य ले जाने चाहिए। 
ड्रामा एंड आर्ट विभाग के सहायक प्राध्यापक परवेज़ यूसुफ़ ने कहा कि इस तरह के भ्रमण से छात्रों को अप्रत्यक्ष रूप से अनुशासन और नियंत्रण सीखने को मिलता है। सहायक प्राध्यापक अभिषेक कुमार ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण सीखने के एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में उपयोग किया जाता है।
भ्रमण में प्रशिक्षुओं के साथ सहायक प्राध्यापक डाॅ. कामायनी कुमारी, अमर कुमार, गुडडू कुमार तथा आलोक कुमार शामिल हैं।
प्रशिक्षुओं में चंदन कुमार, राजवर्धन कुमार, अभिषेक कुमार आनंद, सोनू कुमार, विक्की कुमार, रविप्रभात, सोनू कुमार, अभिनव कुमार, प्रदीप कुमार, रूपांजली कुमारी, आनंद मोहन, अभिनव श्री, सत्यम राज, विकास कुमार, गौरव कुमार, बिभाष कुमार, खुशबु प्रवीण, तरूण कुमार, अमर कुमार, विकास कुमार, गौरी शंकर, मुरारी कुमार, आशीष रंजन, अंकित कुमार, सपना कुमारी, चांदनी प्रवीण, मंटुन कुमार, पल्लवी कुमारी, अमन कुमार, अश्वनी कुमार, आदित्य आर्यन, रौशन कुमार, गुड़िया कुमारी, नीरज कुमार, स्वीटी कुमारी, वैशाली तान्या, जूली कुमारी, अंकिता कुमारी, कोमल कुमारी, दीपक कुमार यात्रा में शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!