रामनवमी, रमजान व चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
Ad Place!

रामनवमी, रमजान व चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

THN Network 


BAKHRI/ BEGUSARAI : बखरी थाना परिसर में रामनवमी, रमजान व चैती दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को SDPO चंदन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित कि गई। बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि, समाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता व दोनों समुदायों के गणमान्य लोग शामिल हुए।



बैठक में SDPO श्री कुमार ने उपस्थित गणमान्य लोगों से अपील किया कि हर हाल में भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाएं। त्योहार के नाम पर कहीं भी हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। त्योहार के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। 

 थानाध्यक्ष (SHO) सह इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार सिंह ने कहा कि अखाड़ा जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में बाजार भ्रमण कराएं। वहीं प्रत्येक चैती दुर्गा पूजा समिति में शामिल कम से कम 30 व्यक्तियों का आधार कार्ड कार्यालय में जमा करने को कहा गया है। इस मौके पर CO शिवेन्द्र कुमार, SI मनीष कुमार पंडित, सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केसरी, जिला परिषद घनश्याम राय, प्रमुख शिव चंद्र पासवान, मुखिया योगेन्द्र राय, नंदकिशोर तांती, पूर्व मुखिया अब्दुल हलीम, तुफैल अहमद खान, सरोजनी भारती, दिलीप यादव, आरएसएस के मनोरंजन वर्मा, व्यपार मंडल के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उप प्रमुख प्रतिनिधि बलराम कुशवाहा, अधिवक्ता गौरव कुमार, विकास वर्मा, मो अलीराज, जीतेन्द्र जीतू, जवाहर राय, रजाउर रहमान, बलराम स्वर्णकार, विवेक खेतान, राजकुमार राय, कमलेश कंचन आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!