पूर्व JDU विधायक नेपाल भागते समय छपरा से गिरफ्तार, डबल मर्डर में थे फरार
Ad Place!

पूर्व JDU विधायक नेपाल भागते समय छपरा से गिरफ्तार, डबल मर्डर में थे फरार

THN Network (Desk): 


समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में हुए पूर्व मुखिया और उनके सहयोगी की हत्या के बाद से फरार आरोपी विभूतिपुर के पूर्व विधायक रामबालक सिंह को जिला पुलिस की स्पेशल टीम में छपरा स्टेशन से गिरफ्तार किया है। नेपाल भागने के दौरान जदयू के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी हुई है। पूर्व विधायक मुजफ्फरपुर में संपर्क क्रांति ट्रेन में सवार हुए थे और गोरखपुर उतर कर नेपाल जाते, लेकिन इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उन्हें छपरा के एक थाने में रखा गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!