बरौनी रिफाइनरी के मुनाफे को बढ़ाने को लेकर सीएचटी समिति की दो दिवसीय बैठक शुरू - Baroni Refinery
Ad Place!

बरौनी रिफाइनरी के मुनाफे को बढ़ाने को लेकर सीएचटी समिति की दो दिवसीय बैठक शुरू - Baroni Refinery

THN Network (BINOD KARN)

BEGUSARAI : मुनाफा बढ़ाने को लेकर बरौनी रिफाइनरी में सेंटर फॉर हाई टेक्नोलॉजी (सीएचटी) के सहयोग से दो दिवसीय बैठक बृहस्पतिवार से शुरू हो गई। होटल युवराज में आयोजित दो दिवसीय बैठक के पहले दिन सीएचटी एक्टिविटी कमेटी मीट "डिलेड कोकिंग यानी रिफाइनरी लाभप्रदता में सुधार की ओर बढ़ना" विषय पर आयोजित किया गया। 


इस दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन बृहस्पतिवार 19 जनवरी को देबाशीष भट्टाचार्य, कार्यपालक निदेशक (टीआईसी) - इंडियन ऑयल आर एंड डी, श्री आलोक शर्मा, कार्यपालक निदेशक (सीएचटी), श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर श्री सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक (एम एंड सी), श्री एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एंड एचएसई) और श्री डी किरण, संयुक्त निदेशक सीएचटी उपस्थित थे।

 बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) सत्य प्रकाश ने भारत की विभिन्न रिफाइनरियों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया और बरौनी रिफ़ाइनरी में कोकर यूनिट और इसकी तकनीकी क्षमताओं की पृष्ठभूमि प्रस्तुत करते हुए दो दिवसीय बैठक की प्रस्तावना पेश की। इस मौके पर बरौनी रिफाइनरी प्रमुख सह कार्यपालक निदेशक आर के झा ने  तेल और गैस उद्योग के मौजूदा भू-राजनीतिक चुनौतीपूर्ण माहौल और लाभप्रदता बनाए रखने के लिए रिफाइनरी के जीआरएम में सुधार की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, " दुनिया नेट-ज़ीरो भविष्य की ओर बढ़ रही है, ऐसे में उद्योग को वैश्विक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबी अवधि में रिफाइनिंग उद्योग के सामने आर्थिक रूप से प्रासंगिक बने रहने की होगी। चूंकि भारी कच्चे तेल तेजी से संसाधित हो रहे हैं, ऐसे में डिलेड कोकर यूनिट के प्राप्त डिस्टिलेट को बेहतर बनाना रिफ़ाइनरीयों को लाभप्रद बनाने के लिए बहुत ज़रूरी है।“ 

श्री देबाशीष भट्टाचार्य, कार्यपालक निदेशक (टीआईसी) - इंडियनऑयल आर एंड डी ने अपने संबोधन में डिलेड कोकर यूनिट की विश्वसनीयता और लाभप्रदता में सुधार के लिए इंडियनऑयल आरएंडडी द्वारा विकसित नवीनतम तकनीकों पर प्रकाश डाला। श्री आलोक शर्मा, कार्यपालक निदेशक (सीएचटी),  ने दो दिवसीय सम्मेलन के विषय के महत्व पर प्रकाश डाला। इंडियनऑयल रिफाइनरियों, एचपीसीएल, बीपीसीएल, एसएमईएल, नायरा एनर्जी, ईआईएल, नुमालीगढ़ रिफाइनरी और अन्य व्यावसायिक सहयोगियों के 80 से अधिक प्रतिनिधि ने इसमें सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम से पूर्व टाउनशिप में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!