हवाई फायरिंग कर छह नकाबपोश बदमाश फरार, SBI के मलाहीटोला ब्रांच से दिनदहाड़े 12 लाख की लूट - Bettiah Crime
Ad Place!

हवाई फायरिंग कर छह नकाबपोश बदमाश फरार, SBI के मलाहीटोला ब्रांच से दिनदहाड़े 12 लाख की लूट - Bettiah Crime

THN Network

Bettiah 


बेतिया शहर से सटे बैरिया थाना क्षेत्र के संतघाट स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मलाही टोला शाखा में हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार की सुबह 11 बजे लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। छह की संख्या में आए बदमाशों ने बैंक से करीब 12 लाख रुपये लूट लिए और दो बाइकों पर सवार होकर हवाई फायरिंग करते हुए मथौली नहर की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैंक खुलने के बाद कर्मी काम की तैयारी कर रहे थे। 6-7 ग्राहक बैंक में थे। तभी हथियार से लैस छह नकाबपोश बदमाश बैंक में प्रवेश किए। आते ही दो बदमाशों ने गेट पर मौजूद थाने के दफादार हरेंद्र सिंह को कब्जे में ले लिया। चार बदमाश अंदर प्रवेश कर गए और हथियार के बल पर सभी कर्मियों एवं ग्राहकों को कब्जे में ले लिया। बैंक में मौजूद ग्राहकों को एक कोने में बैठा दिया। एक बदमाश कैशियर के कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और दूसरा सीसीटीवी का हार्ड डिस्क तोड़ दिया। दो बदमाश ब्रांच मैनेजर को ढूंढने लगे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!