बिहार डेस्क (THN Network)
बिहार की राजनीति में दिखेगा एक नया बदलाव। भाजपा, कांग्रेस जदयू समेत कई पार्टियों के चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर जल्द ही बिहार में पार्टी का गठन करेंगे। जन सुराज पदयात्रा के तहत पश्चिम चंपारण के मझौलिया पहुंचे पीके ने प्रेस वार्ता में इसका इशारा किया। गुरुवार को मझौलिया के मोतीलाल हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम मेें प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जनता विकल्प खोज रही है। अगर जनता का आशीर्वाद और सहयोग मिला तो बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए, जनता की भलाई के लिए, गरीबी और अशिक्षा को दूर करने के लिए, बेरोजगारी और पलायन रोकने के लिए बहुत जल्द जनसुराज पार्टी का गठन कर लिया जाएगा।
पीके ने कहा कि पश्चिम चंपारण में जनसुराज पदयात्रा के दौरान 40 लाख की आबादी में मात्र पांच हजार लोगों को अच्छी तरह से जांच पड़ताल करके जन सुराज का संस्थापक सदस्य मनोनीत किया गया है। पीके ने सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और वादाखिलाफी से चंपारण की जनता त्रस्त है। बिहार सरकार की विकास योजनाएं जिले में धरातल से कोसों दूर है। नहरों में पानी नहीं है। आज भी अशिक्षा व्याप्त है तथा जंगलराज के समय की सड़कों की स्थिति है। उससे भी विकराल समस्या उपभोक्ताओं का बिजली बिल की है। महागठबंधन की सरकार बिहार में एक बार फिर जंगलराज को वापस लाने जा रही है।
Tags:
Political News of Bihar