SNNR COLLEGE चमथा ने 11वीं में बेहतर करने वाले 30 विद्यार्थियों को किया सम्मानित
Ad Place!

SNNR COLLEGE चमथा ने 11वीं में बेहतर करने वाले 30 विद्यार्थियों को किया सम्मानित





BINOD KARN


BEGUSARAI: SNNR COLLEGE चमथा ने बीते मई महीने में कालेज में आयोजित 11वीं की फाइनल परीक्षा में बेहतर करने वाले 30 चयनित छात्र /छात्राओं को गुरुवार की संध्या में कॉलेज के नवनिर्मित  "अंजनी राजीव रोशन सभागार" के हॉल में सम्मानित किया।

छात्र-छात्राओं से खचाखच भरे सभागार में  बछवाड़ा के विधायक सुरेंद्र मेहता एवं अन्य अतिथियों द्वारा मेधावियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। विधायक श्री मेहता ने इस तरह के आयोजन के लिए कालेज के शिक्षक व प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर की भूरि-भूरि प्रशंसा की व छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले प्रथम टॉपर प्रियांशु कुमार को ₹10,000 रुपये, द्वितीय टॉपर आरूष रंजन को 5,000 तथा तृतीय टॉपर प्रियांशु कुमार को 3,000 रुपये का चेक, मोमेंटो एवं अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

शेष 27 छात्र /छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मोमेंटो एवं अंग- वस्त्र से सम्मानित करते हुए उन्हें भी प्रोत्साहित किया गया। इन 27 छात्र/छात्राओं में आदर्श कुमार, रिमझिम कुमारी, डॉली शर्मा, प्रिंस कुमार, साक्षी कुमारी, दीपशिखा कुमारी, प्रियांशु कुमार, आदित्य राज, लव कुमार, चीक्कू कुमार, रितेश कुमार, अभिनव कुमार, अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, सन्नी राज, जयवर्धन शांडिल्य, प्रीति शर्मा आदि के नाम शामिल हैं।

इस कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में बछवाड़ा प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय, चमथा एक पंचायत के मुखिया संजय दास, पूर्व मुखिया राकेश कुमार सिंह, भाजपा नेता प्रेम शंकर राय, कृष्ण कुमार सुलेमानी, छोटे सिंह, गौरी शंकर सिंह, सुबोध कुमार सिंह, प्रो अरविंद कुमार सिंह , प्रो नवीन कुमार सिंह, प्रो मो जकी, प्रो प्रभात कुमार सिंह, इंद्रमणि सिंह, दीपक कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह, मिंटू झा, रीतेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ ओजस्वी प्राचार्य प्रो.अशोक कुमार सिंह अमर के स्वागत भाषण से हुआ। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. "अमर", ने मंच संचालन का जिम्मा ओम प्रकाश मिश्रा को सौंप दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. मथुरा प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

गौरतलब हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के निर्देशानुसार संपूर्ण राज्य के सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में जहां इंटर की पढ़ाई होती है, उसमें 11वीं एवं 12वीं की सेंटअप परीक्षा, आंतरिक स्तर पर करनी होती है, तत्पश्चात छात्र- छात्राओं के रिजल्ट को बिहार बोर्ड अपने निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी स्कूल एवं कॉलेजों को रिजल्ट जमा करने हेतु निर्देश देती है। जिसके आधार पर छात्र /छात्राओं का फाइनल परीक्षा हेतु परीक्षा प्रपत्र भराया जाता है।

यह सर्वविदित है कि संपूर्ण बिहार में इंटर का कक्ष, पठन-पाठन बिल्कुल ध्वस्त हो चुका है। छात्र-छात्राएं ट्यूशन एवं कोचिंग जाना पसंद करते हैं, किंतु कॉलेज में और स्कूलों में वर्ग करना नहीं चाहते। इतना ही नहीं जो भी आंतरिक परीक्षाएं होती है, वह सभी महज एक खानापूर्ति बनकर रह जाती है। राज्य के अधिकतर स्कूल कॉलेजेज एक ही दिन में परीक्षा लेकर बोर्ड को अपना रिजल्ट भेज देते है,

किंतु ऐसी व्यवस्था में भी राज्य में कुछ ऐसे स्कूल और कॉलेज हैं जो छात्र- छात्राओं की परीक्षा नियमत: लेकर ना केवल रिजल्ट प्रकाशित करते हैं, बल्कि छात्र/ छात्राओं एवं अभिभावकों को उनकी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका भी दिखाते हैं।

ऐसा ही एक इंटर कॉलेज अपने जिले के बछवाड़ा प्रखंड के चमथा ग्राम में एसएनएनआर है, जहां पर उनके प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर के नेतृत्व में पूरी कड़ाई के साथ छात्रों की सभी आंतरिक परीक्षाएं ली जाती हैं, उनका रिजल्ट प्रकाशित किया जाता है। छात्र एवं अभिभावकों को उनकी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका को दिखाया भी जाता है, जिससे कि छात्र /छात्राएं अपने लिखित परीक्षा में जो भूल करते हैं, उसका वह सुधार कर सकें। 

कालेज के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार सिंह अमर ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य यह है कि नियमित पढ़ाई व कड़ाई से परीक्षा का संदेश जाय। साथ ही पुरस्कार पाने को लेकर विद्यार्थियों में स्पर्धा बढ़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!