BIHAR STATE HOMOEOPATHIC CONGRESS 2022 का आयोजन 8-9 अक्टूबर को
Ad Place!

BIHAR STATE HOMOEOPATHIC CONGRESS 2022 का आयोजन 8-9 अक्टूबर को




BINOD KARN


BEGUSARAI: होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बिहार राज्य कमेटी द्वारा आयोजित बिहार स्टेट होम्योपैथिक कांग्रेस 2022 का आयोजन बेगूसराय में 8 एवं 9 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के संगठन सचिव डॉक्टर निरंजन कुमार, कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव बिहार प्रदेश डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता, डॉ प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव कान्फ्रेंस डॉक्टर एसएन गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से नीलम होम्योपैथी चिकित्सा केंद्र में रविवार को  प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को दी। बेगूसराय के पन्हास गार्डन एंड रिसोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के चोटी के होम्योपैथिक चिकित्सक भाग लेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि बिहार के विभिन्न जिलों से 1200 डेलीगेट होम्योपैथिक चिकित्सक के भाग लेने की संभावना है। इसके अलावा एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह, केंद्रीय कमेटी के डा बीके तिवारी, कर्नाटक के डा पीएम जोशी व बीटी रूद्रेश, कोलकाता के डा सुभाष सिंह, उप्र के डा रवि सिंह व डॉ एसएम सिंह पटना से डॉ एमके सहनी, मुम्बई से डा एसआई हूसैन, डॉ एमआर श्रीवास्तव व पंकज श्रीवास्तव के अलावा इलाहाबाद, पूणे आदि महानगरों से की ख्याति प्रसिद्ध चिकित्सकों ने भाग लेने की सहमति दी है।

आयोजन समिति के डा निरंजन कुमार ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान होम्योपैथी मेडिसिन फार द चेंजिंग ग्लोबल सिनेरियो, मेटर्नल एंड इनफैंट मोर्टालिटी, कोमनकेबल डिजेज आदि 7 विषयों पर खासतौर पर चर्चा होगी। इसके अलावा भी डेलीगेट चिकित्सक अध्यक्ष की अनुमति से किसी डिजीज को लेकर सवाल उठा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!