राष्ट्रीय सेवा के सिद्धांतों पर आधारित हो व्यक्तिगत कल्या
Ad Place!

राष्ट्रीय सेवा के सिद्धांतों पर आधारित हो व्यक्तिगत कल्या

THN Network

IOC बरौनी रिफाइनरी में कोर वैल्यूज डे पर विशेष कार्यक्रम आयोजित



BINOD KARN 

BEGUSARAI : IOC बरौनी रिफाइनरी में मंगलवार को इंडियन ऑयल कोर वैल्यूज डे के उपलक्ष्य में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। मेडिटेशन फॉर सेल्फ एंड गुड गवर्नेंस विषय पर आधारित यह सत्र ब्रह्माकुमारीज संस्था की वरिष्ठ प्रशिक्षिकाएं सुश्री कंचन दुआ एवं सुश्री शफाली द्वारा संचालित किया गया। सत्र के दौरान वक्ताओं ने यह रेखांकित किया कि सच्चा सुशासन आत्म-प्रबंधन से प्रारंभ होता है और ध्यान आत्म-जागरूकता एवं सामूहिक उत्तरदायित्व के बीच एक सेतु का कार्य करता है। यह सत्र इंडियन ऑयल की प्रतिबद्धता को दोहराता है एक ऐसे सुशासन की ओर जो व्यक्तिगत कल्याण, मूल्य-आधारित नेतृत्व एवं राष्ट्रीय सेवा के सिद्धांतों पर आधारित हो।

कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने यह रेखांकित किया कि सच्चा सुशासन आत्म-प्रबंधन से प्रारंभ होता है और ध्यान आत्म-जागरूकता एवं सामूहिक उत्तरदायित्व के बीच एक सेतु का कार्य करता है। इंडियन ऑयल के कोर वैल्यूज के साथ इसे जोड़ते हुए उन्होंने बताया कि कैसे प्रत्येक कर्मचारी इन मूल्यों को अपने दैनिक कार्यों और जीवनशैली में आत्मसात कर सकता है। प्रतिभागियों को यह प्रेरणा दी गई कि वे इंडियन ऑयल के मूल्यों को केवल संगठनात्मक सिद्धांतों के रूप में न देखकर, उन्हें अपनी व्यक्तिगत आदतों एवं आचरण में सम्मिलित करें।

वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार और कर्मचारी सेवाएं) मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन के मूल मूल्यों – नेशन फर्स्ट, केयर, इनोवेशन, पैशन एवं ट्रस्ट के महत्व को रिफाइनरी कर्मियों के व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में पुनः सुदृढ़ करना था। कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक ( परियोजना एवं कोर ग्रुप) संजय रायजादा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भास्कर हजारिका, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एस के सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) हंसराज गणवीर, मुख्य महाप्रबंधक ( वित्त ) एपी सिंह, मुख्य महाप्रबंधक(कोर ग्रुप) राजू माशाहारी, महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण उपस्थित रहे।






Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!