THN Network
प्रगति यात्रा का तीसरा चरण, बेगूसराय में मुख्यमंत्री 640 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
BINOD KARN
BEGUSARAI : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 जनवरी को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के तहत बेगूसराय आ रहे हैं। इस क्रम में वे जिले की करीब 640 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इन योजनाओं पर करीब 600 कराेड़ रुपये खर्च होंगे। सबसे ज्यादा रुपए शिक्षा विभाग की योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे।
DM तुषार सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री पटना से सीधे हेलीकॉप्टर से सुबह 10:50 बजे मटिहानी प्रखंड के मनिअप्पा पंचायत के वार्ड संख्या 2 पहुंचेंगे। यहां वे पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान, पोखर में बने छठ घाट की सीढ़ी तथा PHED से बनाए गए जल मीनार का उद्घाटन करेंगे। फिर जीविका की दीदियों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। मटिहानी सिहमा बांध का निरीक्षण करने के बाद हेलीकॉप्टर से मटिहानी रिंग बांध, सिमरिया में बन रहे राम जानकी घाट व मंझौल के कावर झील का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से बेगूसराय सदर प्रखंड आएंगे। यहां वे नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।
मंझौल अनुमंडल अस्पताल को बनने में लगे 16 साल
मंझौल अनुमंडल अस्पताल को बनने में करीब 16 साल लग गए। इस अस्पताल का शिलान्यास 2008 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री चंद्र मोहन राय ने किया था। 75 बेड वाले इस अस्पताल का निर्माण 2009 में शुरू हुआ, लेकिन काम अटक गया। 4.91 करोड़ की स्वीकृति से शुरू हुई योजना की लागत तीन गुना बढ़कर 12 करोड़ हो गई। 2010 में JDU की मंजू वर्मा के विधायक बनने के बाद परियोजना पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। 2015-16 में काम फिर शुरू हुआ, लेकिन अधूरा रह गया। 2020 में चेरिया बरियारपुर के MLA बने राजवंशी महतो ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया, जिसके बाद काम तेज हुआ।
समस्तीपुर की दूरी 25 किमी घट जाएगी
जानकारी के अनुसार, CM दलसिंहसराय-कादराबाद-मालती पथ (30 किमी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का भी शिलान्यास करेंगे। इस योजना पर करीब 89 करोड़ 84 लाख 11 हजार रुपये खर्च होंगे। इस पथ के चौड़ीकरण हो जाने से समस्तीपुर की दूरी करीब 25 किमी घट जाएगी। भगवानपुर, तेघड़ा, मंसूरचक, बरौनी और बछवाड़ा प्रखंड के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
उलाव हवाई अड्डे की चारदीवारी बनेगी
भवन निर्माण विभाग की ओर से उलाव हवाई अड्डे की चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री इस योजना का भी शिलान्यास करेंगे। इस योजना पर करीब 4 करोड़ 65 लाख 93 हजार रुपए खर्च होंगे।
विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ेंगी
शिक्षा विभाग की योजनाओं पर सर्वाधिक खर्च होने हैं। CM करीब 93 करोड़ 13 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस राशि से स्कूलों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष, भवन, विद्युतीकरण, पेयजल और शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।
कई थानों के भवन बनेंगे
चकिया OP, एफसीआई OP, रतनपुर ओपी, रिफाइनरी OP के लिए जी+2 भवन और मंझौल थाने के लिए जी+3 भवन का निर्माण होगा। वहीं बरौनी एवं बछवाड़ा थाने में 20-20 जबकि मटिहानी, तेघड़ा, नयागांव और भगवानपुर थाने में 10-10 महिला सिपाहियों के लिए बैरक का निर्माण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस योजना का भी शिलान्यास करेंगे।
स्थानीय निकायों पर 44 करोड़ रुपए खर्च होंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नगर निगम के विभिन्न वार्डों के लिए 90, नगर परिषद बखरी के लिए 9, नगर परिषद बलिया के लिए 8, नगर परिषद बरौनी के लिए 8, नगर परिषद तेघड़ा के लिए करीब 14 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं पर करीब 44 करोड़ की राशि खर्च होगी।