एकलव्य योजना बंद। बिहार में खिलाड़ियों को अब निःशुल्क प्रशिक्षण नहीं देगी सरकार
Ad Place!

एकलव्य योजना बंद। बिहार में खिलाड़ियों को अब निःशुल्क प्रशिक्षण नहीं देगी सरकार

THN Network

खिलाड़ियों को नि: शुल्क प्रशिक्षण देने की योजना को बिहार सरकार ने किया बंद 


BINOD KARN

PATNA : बिहार सरकार द्वारा पोषित और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा संचालित कार्यक्रम एकलव्य योजना को सरकार ने तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद बिहार में खिलाड़ियों को अब निःशुल्क प्रशिक्षण नहीं मिलेगा।


बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना से 17 जनवरी 2025 को जारी किए गए पत्रांक- 299 के अनुसार विभिन्न जिलों में संचालित सभी एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्रों की जांच विशेष दल के द्वारा करायी गयी। जांच प्रतिवेदन के आधार पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा तत्काल प्रभाव से सभी संचालित एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र को पत्र निर्गत होने की तिथि से स्थगित करने का निर्णय लिया गया तथा उन सभी प्रशिक्षण केन्द्रों पर कार्यरत संविदा कर्मी को पत्र निर्गत होने की तिथि से कार्यमुक्त कर दिया गया है।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वितीय कार्यकारिणी समिति के ज्ञापांक 781, दिनांक 12.06.2024 के निर्देशानुसार एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र संचालन का प्रभार बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना को दिया गया था। 17 जनवरी 2025 को जारी किए गए पत्रांक- 299 के अनुसार सभी प्रशिक्षण केन्द्रों का पुर्न आंकलन के पश्चात अर्हता प्राप्त करने वाले प्रशिक्षण केन्द्रों को माह अप्रैल, 2025 से प्रारम्भ किया जायेगा। उक्त प्रस्ताव पर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।
शैक्षणिक और खेल सत्र के बीच में 17 जनवरी को एकाएक एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र तत्काल स्थगित करने के संबंध में पत्र जारी किया।गया है। पूरे बिहार में औरंगाबाद, बांका, भोजपुर, भागलपुर, मधेपुरा, वैशाली, रोहतास, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना, सीतामढ़ी, बक्सर, प. चम्पारण, सिवान, नालंदा, बेगूसराय के जिलाधिकारियों को पत्र निर्गत किया गया है। पत्र के अनुसार उपरोक्त जगहों पर बिहार सरकार द्वारा संचालित एकलव्य केंद्र 18 जनवरी से स्थगित रहेंगे। पत्र के अनुसार अप्रैल 2025 में प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक का पुनर्मूल्यांकन होगा। लेकिन एकलव्य केंद्र के बच्चे और बच्चियों का पत्र में कोई उल्लेख नहीं है कि शैक्षणिक और खेल सत्र के बीच में एकलव्य को बंद कर देने के बाद उनका क्या होगा?

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!