बरौनी रिफाइनरी के ED ने राष्ट्रकवि दिनकर की 116वीं जयंती पर अर्पित किया श्रद्धांजलि
Ad Place!

बरौनी रिफाइनरी के ED ने राष्ट्रकवि दिनकर की 116वीं जयंती पर अर्पित किया श्रद्धांजलि

THN Network



BINOD KARN 

BEGUSARAI : पद्मभूषण राष्‍ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की 116वीं जयंती पर बेगूसराय में जी़रो माईल बरौनी स्थित उनकी प्रतिमा पर सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने माल्‍यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।



बताते चलें कि 23 सितंबर 1908 को जन्मे रामधारी सिंह 'दिनकर' एक भारतीय हिंदी कवि, निबंधकार और देशभक्त थे, जिन्हें सबसे महत्वपूर्ण आधुनिक हिंदी कवियों में से एक माना जाता है। उनकी कविता ने वीर रस का विस्तार किया, और उनकी प्रेरक देशभक्ति रचनाओं के कारण उन्हें राष्ट्रकवि (राष्ट्रीय कवि) के रूप में प्रतिष्ठित किया गया। श्री दिनकर की प्रसिद्ध रचनाओं में शामिल हैं, "कुरुक्षेत्र", "रश्मिरथी", "संस्कृति के चार अध्याय" और "उर्वशी"। उन्हें "उर्वशी" के लिए भारती ज्ञानपीठ पुरस्कार एवं "संस्कृती के चार अध्याय" के लिए साहित्य अकादमी से सम्मानित किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!