धरना पर बैठे आक्रोशित कांग्रेसियों के खिले चेहरे, लगाए गुलाल, गूंजे राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे
Ad Place!

धरना पर बैठे आक्रोशित कांग्रेसियों के खिले चेहरे, लगाए गुलाल, गूंजे राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे

THN Network 




BINOD KARN

BEGUSARAI: बेगूसराय समाहरणालय के दक्षिणी व्दार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित धरना- प्रदर्शन में शुक्रवार को आक्रोश व हर्षो-उल्लास दोनों का सम्मिश्रण दिखा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से जुलूस निकाल कर समाहरणालय के दक्षिणी व्दार पर धरना दिया। धरना का उद्देश्य आसमान छूती मंहगाई, मणिपुर में हिंसा, हरियाणा में हिंसा आदि का विरोध करना था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भाषण पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को निशाना बनाने में लगी हुई थी लेकिन इसी बीच सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया। जैसे खुलासा हुआ कि राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है कि नेताओं के भाषण का सुर बदल गया। जिलाध्यक्ष सार्जन सिंह ने कहा सुप्रीम कोर्ट में सत्यमेव जयते हो गया है। राहुल गांधी की संसद की सदस्यता अब बहाल हो जाएगी, तो कार्यकर्ताओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वक्ताओं ने कहना शुरू किया कि देश में अभी कानून जिंदा है। राहुल गांधी को न्याय मिली है और केंद्र सरकार के षडयंत्र का पर्दाफाश हो गया है। आनन-फानन में अबीर गुलाल मंगाया गया और कार्यकर्ता होली मनाते हुए खुशी में झूम उठे।

इससे पूर्व धरना की अध्यक्षता करते हुए अभय कुमार सिंह ने कहा कि आज देश की भ्रष्ट मोदी सरकार मणिपुर को जलाने के साथ-साथ मिजोरम से हरियाणा तक को जलाने का कार्य कर रही है।

देश में बढ़ती महँगाई ने आम आदमी के जीवन को बहुत ही कठिनाई में डाल दिया है। आमलोग दाल सब्जी, एलपीजी इत्यादि की बढ़ती कीमत को लेकर परेशान है। काँग्रेस जनों को आम जनता के बीच जाकर मोदी सरकार के कुकृत्यों का पर्दाफाश करना होगा तभी भाजपा सत्ता से बाहर होगी और लोगों को राहत मिलेगी।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए रामविलास सिंह ने कहा कि आज आपकी उपस्थिति यह दर्शाती है कि बेगूसराय में कांग्रेस पार्टी जीवंत हैं।

धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीबदास ने कहा कि भारत के लोग अपने जननायक राहुल गाँधी की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। आप उन्हें सम्बल दें।

इस धरना को वरिष्ठ नेता शशिशेखर राय, लखन पासवान, सुबोद कुमार, रामचंद्र सिंह, महेश सिंह, मुरलीधर मुरारी, रूबी शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष रामानुज कुँवर, राकेश सिंह, डॉ सुरेंद्र सिंह, रेणु देवी, बालेश्वर महतो, ब्रजेश कुमार प्रिंस, प्रवक्ता चुनचुन राय, रणजीत कुमार मुखिया जी, हारून रसीद, विक्रम कुमार, आमोद जी, सुबोध प्रसाद सिंह, जिला पार्षद किरण देवी सहित दर्जनों लोंगों ने संबोधित किया। कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में BPCC डेलीगेट कुमार रत्नेश टुल्लू, संजय सिंह,प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, विजय सिंह, धर्मराज सहनी, सुरेश पासवान, श्रीकांत राय, राघव कुमार, उदय सिंह, सतीश कुमार बीरू, प्रखंड अध्यक्ष मो. नाज हसन, राजेश महतो आदि शामिल थे। बाद में नौ सूत्री माँगों को लेकर शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!