राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करने के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
Ad Place!

राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करने के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

THN Network 


BINOD KARN

BEGUSARAI: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करने के फैसले क़े विरोध में जिला कांग्रेस क़े कार्यकर्ताओं और नेताओं का गुस्सा शनिवार को सड़कों पर देखने को मिला। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह और हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के जिला प्रभारी सिकंदरा क़े पूर्व विधायक बंटी चौधरी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस की आपात बैठक के बाद सैकड़ों कार्यकर्ता जुलुस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आये और समाहरनालय क़े सामने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। 
इस मौके पर प्रभारी बंटी चौधरी ने कहा कि आईपीसी की धारा के डेढ़ सौ साल और आजादी क़े 75 साल क़े इतिहास में पहली बार न्यायिक प्रक्रिया और लोकतात्रिक मूल्यों का इस तरह गला घोंटते हुए तानाशाही फैसला दिया गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक सच्चे गांधी हैँ और हम सब उनके अनुआयी। न राहुल गांधी इस तरह की तानाशाही से डरने बाले हैँ न हम सब कांग्रेस क़े कार्यकर्ता। झूठ, उन्माद और संगठित सरकारी लूट क़े खिलाफ राहुल जी की लड़ाई और तेज होगी।
        
"अडाणी के खिलाफ आवाज उठाने पर हुई कार्रवाई: अर्जुन सिंह"

जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि विपक्ष की मुखर आवाज और प्रधानमंत्री के संरक्षण में अडानी बन्धुओं की लूट के खिलाफ राहुल ने संसद से सड़क तक जब परत दर परत पोल खोलने लगे तो तो तानाशाही प्रवृति की इस सरकार ने संविधान और लोकतात्रिक मर्यादाओं का चीरहरण करते हुए राहुल जी को आवाज़ को दवाने का प्रयास किया है यह जानते हुए कि सच कभी न मरता है न झुकता है। अब यह लड़ाई राहुल गांधी क़े साथ देश की डेढ़ अरब आबादी की लड़ाई हो चुकी है जिसके लिए हम सब हर कीमत चुकाकर जीतेंगे।
           जिला नेता नारायण सिंह ने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि आइए हम सब मिलकर अन्याय क़े खिलाफ दिलेरी से आवाज उठाने वाले नायक राहुल गांधी के कंधे को न झुकने देने का प्रण लें। जरूरत पडी तो हम सब देश क़े संविधान, लोकतंत्र और उसकी मर्यादा की रक्षा क़े लिए जेल भरेंगे। कांग्रेस का तो इसी संघर्ष का इतिहास ही रहा है। जैसे हमने गोरों से लड़कर आजादी पाई ठीक वैसे अब इन चोरों से लड़कर आजादी हासिल करेंगे। 
इधर जिला संगठन प्रभारी ने आगामी 27 मार्च को पटना में आयोजित प्रतिरोध कार्यक्रम में बेगूसराय जिले से बड़ी संख्या में लोगों क़े पहुँचने का निर्देश भी दिया ।
 इस दौरान कांग्रेस क़े सभी बड़े नेता बेगूसराय-खगड़िया विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार, AICC सदस्य अभय कुमार सिंह सारजन, बिहार प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अभिषेक सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ महासचिव अजीत कुमार, राम प्रकाश सिंह, रामस्वरूप पासवान, रामानन्द सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, श्रीकांत राय, सावर कुमार, बिहार प्रदेश कांग्रेस सदस्य नारायण सिंह, रामरीझंन हजारी, संजय सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, कुमार रत्नेश टूल्लु, रजनीकांत पाठक, मदन सिंह, शशिशेखर राय, अजीत सिंह, सतीश कुमार वीरू, रामविलास सिंह, आभाष झा, मिथिलेश झा, कलाधर हिमांशु, संजय कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, विजय सिंह, आभाष झा, रामानुज कुँवर, राकेश कुमार, रेणु देवी, नीतीश कुमार, संजय चौधरी,उदय सिंह, यशवंत कुमार, राजेश महतो, नाज हसन, सुरेन्द्र सिंह, मदन मोहन सिंह, ब्रजेश कुमार प्रिंस, चुनचुन राय, दिवाकर सिंह,सेवादल जिला अध्यक्ष आनंद प्रेम, सुबोध कुमार, राजीव कुमार, प्रभांशु कुमार, रवि कुमार, युवा अध्यक्ष राहुल कुमार, आलोक आनंद, गौरव कुमार, मोहित कुमार, स्वप्निल सोनू , राघव कुमार, विक्रम कुमार, राहुल कुमार, नीरज कुमार, राजदेव सिंह, अंजनी सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!