लालू यादव से मिलने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
Ad Place!

लालू यादव से मिलने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

THN Network (Desk): 


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव दिल्ली में हैं। वह बेटी मीसा भारती के घर पर रह रहे हैं।

बुधवार को नौकरी के बदले जमीन घोटाले में जमानत मिलने के बाद सपा सांसद डिंपल यादव ने उनके घर पहुंचकर मुलाकात की थी।

वहीं, गुरुवार को दिल्ली से रवाना होने से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी लालू प्रसाद यादव से घर जाकर मुलाकात की।

इसके बाद से ही सियासी अटकलों का बाजार गर्म है। इस मुलाकात को 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

इसके साथ ही नए चुनावी समीकरण बनने की अटकलों को बल मिल रहा है। हालांकि, कई जानकारों का मानना है कि यह सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट थी।

बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का दिल्ली में पंडारा पार्क के पास आवास है। उनके घर के ठीक सामने लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती का आवास है।अखिलेश यादव गुरुवार को कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद पैदल ही मीसा भारती के आवार पर पहुंचे। यहां उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।उनकी सेहत का हाल जाना। दोनों के बीच यह मुलाकात करीब 15 मिनट चली। इस मुलाकात से जुड़े वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

नौकरी के बदले जमीन मामले में मिली थी लालू परिवार को जमानत

नौकरी के बदले जमीन के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को सीबीआइ की विशेष कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!