बिहार में होली के दिन बड़ा हादसा: फायरिंग रेंज से बाहर जा गिरा तोप का गोला... तीन की मौत - Accident on Holi
Ad Place!

बिहार में होली के दिन बड़ा हादसा: फायरिंग रेंज से बाहर जा गिरा तोप का गोला... तीन की मौत - Accident on Holi

THN Network (Desk): 


GAYA: बिहार के गया जिले से होली के दिन बुरी खबर आई। यहां होली के दिन एक गांव में बड़ा हादसा हो गया। गया जिले में सेना के प्रशिक्षण के दौरान गया में बड़ा हादसा हुआ है।यहां तोप का गोला फटने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब तोप से छोड़ा गया गोला फायरिंग रेंज से बाहर निकल गया और गांव में जा गिरा। ये सबकुछ गया के बाराचट्टी में हुआ, जहां सेना का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों की हालत बेहद नाजुक है। तोप का गोला फटते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

गया में बुधवार को होली की रंग बदरंग हो गया। यहां बाराचट्टी में एक गांव के लोग सुबह से ही होली मना रहे थे। पूरे गांव में होली का माहौल बना हुआ था, खुशी के साथ लोग होली के रंग एक दूसरे पर फेंक रहे थे। अचानक वहां तोप का एक गोला आ गिरा। ये सब कुछ गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बुमेर पंचायत के गूलरवेद गांव में हुआ। होली का रंग खेल रहे लोगों के बीच में ही तोप का गोला आ गिरा और उसमें धमाका हो गया। इसकी चपेट में आ कर तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।



Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!