तमिलनाडु मामले में प्रशांत किशोर के पास हैं सबूत? तेजस्वी को कहा झूठा, बोले- 2 दिन में करेंगे बड़ा खुलासा
Ad Place!

तमिलनाडु मामले में प्रशांत किशोर के पास हैं सबूत? तेजस्वी को कहा झूठा, बोले- 2 दिन में करेंगे बड़ा खुलासा

THN Network (Desk): 

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने जनसुराज पदयात्रा के दौरान तमिलनाडु मामले को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का घेराव किया है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री झूठ बोलने का आरोप लगाया है. प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि उनके झूठ का पर्दाफाश करने के लिए वो दो दिनों में वीडियो जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि अन्य घटनाओं की दो-तीन वीडियो जारी कर के तमिलनाडु की घटना को फेक बताया जा रहा है और बिहार के उपमुख्यमंत्री विधानसभा में उस घटना को गलत बता रहे हैं. उनका कहना है कि इस मामले पर जिसको जो मन है बोल रहे हैं, अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है. प्रशांत किशोर ने कहा कि तमिलनाडु के कथित बिहारी मजदूरों के हमले की घटना में सच्चाई है कि जो बिहार के लोग वहां रोजगार के लिए गए हैं, उनके साथ मारपीट हुई है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के डीजीपी ने भी अपने बयान में सिर्फ दो वीडियो का खंडन किया है और इसके पहले पांच वीडियो भी आया है. उनका कहना है कि पिछले चार महीने से घटना हो रही है. केंद्र सरकार ने भी वीडियो जारी किया है, लेकिन बिहार के जो नेता हैं, इस घटना को गलत साबित करने में लगे हैं. कह रहे कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. मैं दो दिन में सही वीडियो जारी करूंगा.

नीतीश कुमार के आरजेडी प्रेम को लेकर उन्होंने कहा कि इसके पहले जब नीतीश कुमार 14 में लोकसभा चुनाव हारे थे तो उन्होंने पद से इस्तीफा देकर मांझी को मुख्यमंत्री बना दिया था. अब उनको कुर्सी से इतना प्रेम हो गया है कि फेविकोल लगा कर बैठ चुके हैं. 2020 में उनकी हार हुई, एक तरह से 42 सीट पर सिमट कर रह गए, लेकिन कुर्सी नहीं छोड़ रहे. महागठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने बेरोजगारी जल, जलजमाव नदी के कटाव और बाढ़ की समस्याओं पर भी बोला. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में बाढ़ और कटाव की समस्या है वहां के लोग अपने क्षेत्र से पलायन ज्यादा कर रहे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!