THN Network
Desk: Maharashtra
तस्करों का दिमाग जरूरत से ज्यादा तेज चलता है। वह पुलिस और कस्टम विभाग को चकमा देने के लिए नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। पर भैया, कानून के हाथों से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। हम जानते हैं कि देश में अवैध शराब की तस्करी एक गंभीर समस्या है, जिससे निपटने के लिए पुलिस सख्त कदम उठा रही है। हाल ही, जब अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम को एक महिला के घर पहुंची और छानबीन दी, तो वह दंग रह गई। दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस एक घर में अवैध शराब को लेकर छापेमारी कर रही है और ताभी उन्हें मंदिर के नीचे बने बॉक्स में शराब की बोतलें मिलती हैं। यह देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। उनका कहना है कि लोग पुलिस से बचने के लिए शराब को कहीं भी छिपा सकते हैं!
शराब तस्कर महिला ने भगवान को भी नही छोड़ा..
— Shyamsundar Pal (@ShyamasundarPal) December 13, 2022
पुलिस से बचने के लिए शराब की बोतले, मंदिर के नीचे बने बक्से में छुपा कर रखा था.
महाराष्ट्र के वर्धा की घटना.
वर्धा में शराबबंदी है. pic.twitter.com/4aCzi8Bd1i
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह मामला महाराष्ट्र के वर्धा का है। जहां पुलिस एक घर में अवैध शराब की तलाशी लेने के लिए पहुंची थी। जब छानबीन के दौरान पुलिस ने पाया कि घर में मौजूद लड़की के मंदिर के नीचे बने बक्से में शराब की बोतलें रखी हैं, तो अधिकारी भी दंग रह गए। जी हां, अब इस घटना का क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भी बोल रहे हैं कि इन्होंने तो भगवान को भी नहीं छोड़ा। बता दें, यह क्लिप सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है, जिसके साथ लिखा जा रहा है- शराब तस्कर महिला ने भगवान को भी नही छोड़ा...।