लोक अदालत में बखरी में 33 आपराधिक मामलों का निपटारा
Ad Place!

लोक अदालत में बखरी में 33 आपराधिक मामलों का निपटारा

बिहार डेस्क (THN Network)




GAURAV KUMAR 

BAKHRI/BEGUSARAI : बखरी व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में लंबे समय से लंबित चले आ रहे कुल 33 आपराधिक मामलों का निपटारा किया गया।

पीठासीन पदाधिकारी के रूप में ACJM सह सब जज रवीन्द्र कुमार, एवं पीठ के सदस्य सह संघ के महासचिव अधिवक्ता राज कुमार के समक्ष बैंच क्लर्क अप्पू पंडित ने अभिलेख प्रस्तुत किया। समझौता व सुलह के आलोक में ACJM न्यायालय के कुल 25 एवं फस्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट के 8 आपराधिक मामलों का निपटारा किया गया।

 वहीं अनुमंडल दंडाधिकारी शहजाद अहमद के न्यायालय में पेशकार नीतीश कुमार एवं मनीष कुमार ने अभिलेख प्रस्तुत किया। जिसमें कुल 15 धारा 107 द.प्र.स. के वाद का निष्पादन किया गया।

मौके पर वरीय अधिवक्ता मो.सलाहउद्दीन खान, प्रमोद कुमार, सचिव गौरव कुमार, नवलकिशोर राय, मधुसूदन महतो, शिवशंकर ठाकुर, उमेश प्रसाद, मदन कामति, सहदेव कुमार, मदन मोहन, बासुकी नंदन पोद्दार, मंजूला कुमारी, शिशिर कुमार, मोजीउर रहमान, कपिलदेव साह, संजीव कुमार, PLB राज कुमार, पेशकार गौतम भारद्वाज, नीतीश कुमार, मनीष झा, सुमन गोस्वामी, सागर कुमार के अलावा संबंधित मामलों के पक्षकार भी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!