कांग्रेस नेता अनुपम अन्नु ने कहा नए चेहरे को जनता देगी मौका, गुड्डी कुमारी बनेगी मेयर - Mayor Election
Ad Place!

कांग्रेस नेता अनुपम अन्नु ने कहा नए चेहरे को जनता देगी मौका, गुड्डी कुमारी बनेगी मेयर - Mayor Election


BINOD KARN

BEGUSARAI : मेयर प्रत्याशी व युवा कांग्रेस नेता अनुपम अन्नु की पत्नी गुड्डी कुमारी ने रविवार को नगर निगम क्षेत्र के रतनपुर में अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर महिला व युवाओं से रोजगार का वादा किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र आज भी बदहाल है। सड़क व नालियां टूटी फूटी है। शहर के अधिकांश भागों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था बदतर है। उन्होंने झुग्गी- झोपड़ी, फूटपाथी दुकानदारों की समस्याओं को उठाया। कहा मेरा चुनाव चिह्न सिलाई मशीन हर घर में है। हर घर की महिला मेरे चुनाव चिह्न से परिचित हैं। मतदाता अगर आशीर्वाद देते हैं तो शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए केंद्र व राज्य सरकार से स्वीकृत योजनाओं को धरातल पर लाकर रोजगार उपलब्ध कराने का काम करूंगी। इसी तरह युवाओं को भी रोजगार दिलाने का काम करूंगी। इस मौके गुड्डी कुमारी के पति अनुपम अन्नु ने कहा कि वे बीते 25 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं। युवा कांग्रेस में कार्य करने से उनकी अलग पहचान बनी। अब तक का राजनीतिक सफर सेवा का रहा है। बीते 10 माह से नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में जनसंपर्क अभियान चला रखे हैं। मतदाताओं के रूझान जानने के बाद मेयर पद से चुनाव लड़ने का मन बनाया। आरक्षित सीट होने के कारण मैंने अपनी पत्नी गुड्डी कुमारी को चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय समर्थकों के साथ बैठक कर लिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की जनता इस बार नए चेहरे को चुनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मतदाता अब और ठगाने को तैयार नहीं हैं।

इस मौके पर दर्जनों की संख्या में समर्थक जुटे थे जो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही गुड्डी कुमारी को माला पहनाकर आशीर्वाद दे रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!