सुहृद बाल शिक्षा मंदिर के 56 में 45 छात्र -छात्राओं‌ ने मैट्रिक की परीक्षा में हासिल किया प्रथम श्रेणी, शत-प्रतिशत सफल रहा परिणाम - Exam Result News
Ad Place!

सुहृद बाल शिक्षा मंदिर के 56 में 45 छात्र -छात्राओं‌ ने मैट्रिक की परीक्षा में हासिल किया प्रथम श्रेणी, शत-प्रतिशत सफल रहा परिणाम - Exam Result News

THN Network 

BINOD KARN


BEGUSARAI
: सुहृद बाल शिक्षा मंदिर कोचिंग संस्थान ने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम में जलवा बरकरार रहा है। यहां से कुल 56 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 45 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। शेष द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ। प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं‌ में सुभरांत कुमार 458, अवनीश कुमार 443, संजय कुमार 442, खुशी कुमारी 439, आंचल कुमारी 433, गौरव कुमार 425, सुरुचि कुमारी 396, रितेश राज 387, प्रशांत 387, चंदा कुमारी 375, स्मृति कुमारी 363, मुस्कान कुमारी, 355, मुस्कान प्रिया 354, अंशु कुमार 363, प्रज्ञा कुमारी 342, युवराज कुमार 319, करिश्मा कुमारी 311, रिमझिम 310, कृष्ण कुमार 328, सोनाली 347, कोमल 307, सुधांशु 378 मो. सहनावाज 329, मंजेश 432, गौतम 415, आदित्य कुमार 378, आयुशी 309 इत्यादि शामिल हैं। 


इस परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, पटना के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि बेहतर शिक्षा से ही एक समुन्नत राष्ट्र निर्माण संभव है। प्रतिभा संतानों से उन्होंने कहा कि इसी तरह जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन करते रहे। इस परीक्षा परिणाम पर संस्थान के प्राचार्य शशिभूषण प्रसाद सिंह, प्रो. कौशल किशोर झा, राधा रमण झा, चंद्र भूषण प्रसाद सिंह भूषण प्रसाद भूषण, कुमुद कुमार, राजेश कुमार, अशोक पाठक, बबलू कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!