THN Network
PATNA : बिहार बोर्ड इंटर के साथ-साथ मैट्रिक में भी टॉपर्स छात्रों को लैपटॉप, नकद और किंडल ई-बुक रीडर देता है. हाल ही में इंटर 2023 का रिजल्ट आया था. उसी दिन प्रोत्साहन राशि और इनाम की भी घोषणा की गई थी कि किसे क्या मिलेगा. इसी तरह मैट्रिक के छात्रों को भी प्रोत्साहन राशि और बाकी इनाम दिया जाता है. वैसे छात्र या छात्राएं जिन्होंने बेहतर किया है उसे प्रोत्साहन के रूप में यह दिया जाता है.
अलग-अलग डिवीजन के टॉपर्स के लिए अलग-अलग प्रोत्साहन राशि है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार जो छात्र मैट्रिक परीक्षा में टॉप करेगा, उसे बोर्ड की ओर से एक निश्चित राशि दी जाएगी. इसके साथ ही नकद, लैपटॉप और ई-बुक रीडर का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.
नीचे लिस्ट देखें कि किसे क्या मिलेगा
प्रथम रैंक टॉपर को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर.
दूसरे रैंक वाले टॉपर को 50,000 रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर.
तीसरी रैंक टॉपर को भी 50,000 रुपये के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर.
चौथे और पांचवें स्थान के टॉपर को 15 - 15 हजार रुपये और एक लैपटॉप.
Tags:
Bihar Breaking