पटना: बिहार के छपरा में एक मंदिर के प्रधान सचिव मंच का संचालन कर रहे थे, तभी हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई. मंच का संचालन करते हुए ही वह गिर गए थे. उनकी मौत का यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वह मंच का संचालन कर रहे हैं, तभी अचानक उनकी एक बार आंख बंद होती है. लेकिन उसके बाद उन्होंने बोलने शुरू किया और अगले ही पल वह मंच पर गिर गए.
मामला छपरा शहर के मारुति मानस मंदिर परिसर में चल रहे श्री हनुमान जयंती समारोह का है. समारोह के अंतिम दिन शनिवार शाम मंदिर के मुख्य सचिव रिटायर प्रोफेसर रणंजय सिंह मंच को संबोधित कर रहे थे. तभी उन्हें हार्ट अटैक आया और मंच पर ही वह गिर गए. उनके गिरते ही वहां पर अफरातफरी मच गई. लोगों ने पहले उन्हें बेहोश समझा, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Tags:
Patna