बिहार डेस्क (THN Network)
BINOD KARN
BEGUSARAI: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बिहार शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा बेगूसराय व्दारा स्थानीय MRJD कॉलेज में Participation in Science and Math Olympiad के क्रियान्वयन को लेकर दो दिवसीय उन्मुखी कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसका उद्धघाटन बिहार मैथेमैटिकल सोसाइटी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. सुरेश प्रसाद राय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा डॉ. जमाल मुस्तफा, प्रतिकुलपति पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय डॉ. गणेश महतो , डॉ. भूपेंद्र नारायण, डॉ. उपेंद्र, M.R.J.D. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार, शिक्षक वेदप्रकाश द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गान एवं रंजन कुमार द्वारा पौधे भेंट कर किया गया।कार्यशाला में जिले भर से लगभग 200 छात्र- छात्राओं के साथ संबंधित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित हुए।
उद्घाटन भाषण करते हुए डॉ. सुरेश कुमार राय ने कहा अन्वेषण की प्रवृति जगाने एवं गणित तथा विज्ञान के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग बिहार तथा मैथमेटिकल सोसाइटी बिहार का यह अभिनव प्रयोग है। हमारा सौभाग्य है कि संप्रति जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आयी है, वह एक ओर जहाँ अविष्कार और शोध को प्रोत्साहित करने वाला है, वहीं दूसरी ओर उन्मुक्त शिक्षा पद्धति को बढावा देने वाली है। गणित के एक रोचक प्रसंग की चर्चा करते हुए डॉ. राय ने कहा कि भारत ने ही विश्व को सबसे पहले गणित का ज्ञान दिया एवं विशिष्ट संख्या 2520 का उदाहरण देते हुए उन्होंने ने कहा यह मात्र संख्या है जो 1 से 10 तक की सभी संख्याओं से विभाज्य है तथा यह 7×30x 12 का गुणनफल है जो भारतीय जीवन पद्दति दिन, सप्ताह, एवं माह को निरूपित करता है। कार्यशाला के मंच का संचालन कुंदन कुमार नवीन द्वारा किया गया। कार्यशाला में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ बेगूसराय के नगर सचिव अरुण कुमार, बिहार मैथेमैटिकल सोसाइटी के जिला संयोजक मो. साईम उद्दीन एवं सह संयोजक आशुतोष कुमार उपस्थित रहे। तीनो साधन सेवियों द्वारा दिये गए टिप्स से सभी छात्र /छात्राएँ लाभान्वित हुए।