पटना HC पहुंची रेप पीड़ित तो सियासत और नौकरशाही में मचा हड़कंप PATNA HC
Ad Place!

पटना HC पहुंची रेप पीड़ित तो सियासत और नौकरशाही में मचा हड़कंप PATNA HC


 

 'मेरा रेप हुआ था, मेरे बच्चे के पिता IAS हैं या पूर्व विधायक, DNA जांच कर पता लगाया जाए ताकि बच्चे को पिता का नाम मिल सके।' इस बाबत पटना हाईकोर्ट की एक महिला वकील ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि उनके बेटे का जन्म 25 दिसंबर 2018 को हुआ था। उससे पहले एक आईएएस अधिकारी और पूर्व विधायक ने कई बार रेप किया। वो चाहती है कि दोनों (IAS और Ex MLA) का DNA टेस्ट कराने का आदेश दिया जाए ताकि बच्चे को पिता नाम मिल सके।अगर उच्च न्यायालय ने नोटिस लिया तो बिहार की राजनीति और ब्यूरोक्रेसी में तहलका मच जाएगा। महिला वकील राजनीति में एक्टिव रहीं हैं। उन्होंने एक सीनियर आईएएस अधिकारी और सत्तारूढ़ पार्टी के पूर्व विधायक की डीएनए टेस्ट कराने की मांग किया है। महिला के मुताबिक उसका कई बार रेप किया गया, जिसके बाद वो गर्भवती हो गई। वो डीएनए टेस्ट के जरिए जानना चाहती है कि उसके चार साल के बच्चे का पिता कौन है?'पूर्व MLA और IAS ने बार-बार रेप किया'

याचिका में महिला ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक और आईएएस अधिकारी ने उसके साथ काफी दिनों तक रेप किया। जिसके बाद वो गर्भवती हो गई। चार साल पहले एक बच्चे जन्म दिया। बच्चे का पिता कौन है, ये जानने के लिए पटना हाईकोर्ट दोनों का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश जारी करे। बच्चे की मां की ओर से अधिवक्ता रंजन कुमार शर्मा ने हाईकोर्ट में आपराधिक रिट याचिका दायर की है। अर्जी में बच्चे के पिता के बारे में जांच कराने का निर्देश देने की मांग पटना हाईकोर्ट से की गई। एनबीटी ऑनलाइन के पास आईएएस अधिकारी और पूर्व विधायक का नाम भी है। फिलहाल उसे जाहिर नहीं किया जा रहा। पटना हाईकोर्ट से अगर नोटिस जारी होता है तो नाम का भी खुलासा कर दिया जाएगा।

'पहले पूर्व MLA फिर IAS ने बनाया संबंध'

महिला ने अपनी याचिका में कहा है कि उसे राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाने का झांसा देकर पूर्व विधायक ने बलात्कार किया। बाद में पूर्व विधायक के साथ राज्य के एक आईएएस अधिकारी ने भी उसके साथ रेप किया। बलात्कार का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बार-बार संबंध बनाया गया। जिसके बाद वो गर्भवती हो गई। चार साल पहले एक बच्चे को जन्म दिया। अर्जी में ये भी बताया गया है कि उसके पूछने पर पूर्व विधायक ने बच्चे का पिता होने से इंकार कर दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि उसने बहुत पहले नसबंदी करा ली है। जबकि आईएएस अधिकारी को जैसे ही पता चला कि मैं गर्भवती हूं तो उसने बात करना बंद कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!